
Hands And Feet Tanning Home Remedies In Hindi: गर्मियों में तेज धूप का असर हमारी त्वचा पर साफ दिखने लगता है। सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से टैनिंग की समस्या से हर किसी को जूझना पड़ता है। लगातार धूप में रहने से ना सिर्फ चेहरा, बल्कि हाथ-पैर की त्वचा भी काली पड़ जाती है। कई लोग हाथ-पैरों की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाते हैं। ये ट्रीटमेंट्स महंगे होने के साथ ही आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से हाथ-पैरों की टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही 5 घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं -
धूप से काले हुए हाथ-पैरों की टैनिंग हटाने के उपाय - Hands And Feet Tanning Home Remedies In Hindi
एलोवेरा
एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करता है और त्वचा की रंगत में भी सुधार करता है। अगर आपके हाथ-पैर धूप में काले हो गए हैं, तो आप रोजाना रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं। ऐसा करने से त्वचा का कालापन दूर होगा और त्वचा चमकदार भी बनेगी।
नींबू
हाथ-पैर की टैनिंग दूर करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नींबू के रस में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है। इसके लिए आप दो चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं। फिर इसको कॉटन की मदद से अपने हाथ और पैरों पर लगाएं। लगभग आधे घंटे बाद पानी से धो लें। इसका नियमित इस्तेमाल करने से आपको जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा।
आलू का रस
अगर तेज धूप के कारण आपके हाथ और पैरों की त्वचा काली पड़ गई है, तो आलू का रस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे त्वचा का कालापन दूर करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप एक आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें। अब इसे अच्छी तरह निचोड़कर, इसका रस निकाल लें। इस रस को अपने हाथ और पैरों पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने दें। उसके बाद पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए लगाएं एलोवेरा से बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी दमकती त्वचा
खीरा
गर्मियों में त्वचा के लिए खीरे का रस बहुत फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि टैनिंग को भी दूर करता है। खीरे का रस त्वचा को हाइड्रेट करने में भी मदद करता है। अगर आपके हाथ-पैर धूप की वजह से काले हो गए हैं, तो कॉटन बॉल को खीरे के रस में डुबोएं। अब इस रस को अपने हाथों और पैरों पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: धूप की वजह से टैन हो गई है स्किन? ट्राई करें शहद से बने ये 3 फेस पैक और पाएं ग्लोइंग स्किन
दही
हाथ पैरों की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ त्वचा को निखारने में भी मदद करता है। इसके लिए आप 3 चम्मच दही में आधा छोटा चम्मच हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को अपने हाथ और पैरों पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद पानी से धो दें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी।
धूप के कारण अगर हाथ और पैर काले हो गए हैं, तो आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। हालांकि, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।