
Home Remedies for Hand Itching: गर्मी में हम सभी को तरह-तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। इसमें हाथों पर होने वाली जलन और खुजली भी शामिल है। हाथों पर फोड़े-फुंसियों, घाव या फिर इंफेक्शन की वजह से खुजली हो सकती है। इसके अलावा, पसीने, धूप और गर्मी से भी हाथों पर खुजली और जलन हो सकती है। ऐसे में हाथों की खुजली को कम करने के लिए अकसर लोग एंटीबायोटिक क्रीम लगाने लगते हैं। लेकिन आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी हाथों की खुजली और जलन को कम कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं हाथों की खुजली और जलन के लिए घरेलू उपाय-
हाथों की खुजली और जलन के लिए घरेलू उपाय- Home Remedies for Hand Itching in Hindi
1. सेब का सिरका
हाथों पर खुजली और जलन हो रही है, तो सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एसिटिक एसिड होता है। यह एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है। हाथों पर खुजली होने पर आप 1 चम्मच सेब का सिरका लें। इसमें पानी मिलाएं और हाथों पर लगा लें। इससे हाथों की जलन और खुजली से राहत मिल सकती है। लेकिन अगर आपके हाथों पर घाव है, तो सेब के सिरके से आपको जलन हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- हाथों में हो रही लगातार खुजली के हो सकते हैं ये 4 कारण, एक्सपर्ट से जानें खुजली से राहत पाने के उपाय
2. नीम
नीम में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो हाथों की खुजली और जलन को शांत करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप नीम के पत्तों का पेस्ट बनाएं। अब इसे अपने हाथों पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद हाथों को पानी से धो लें। इससे त्वचा की जलन से काफी राहत मिलेगी। आप चाहें तो नीम के पानी से नहा भी सकते हैं।
3. शहद
हाथों की खुजली और जलन को शांत करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, शहद में एंटीमाइक्रोबियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। ये सभी गुण हाथों की खुजली को कम करने में मदद कर सकते हैं। शहद हाथों की त्वचा को हाइड्रेट करता है। इससे हाथों में नमी आती है और इंफेक्शन से भी बचाव होता है। इसके लिए आप कॉटन बॉल को शहद में डुबोएं। इसे खुजली वाली जगह पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद त्वचा को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
4. एलोवेरा
एलोवेरा हाथों की खुजली और जलन को कम करने में असरदार साबित हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीवायरल गुण, खुजली को शांत करने में मदद कर सकते हैं। अगर ड्राई स्किन की वजह से त्वचा पर खुजली और जलन हो रही है, तो भी एलोवेरा का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा हाथों के चकत्तों, फोड़े-फुंसियों और जलन को ठीक कर सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल लें। इसे अपने हाथों पर लगाएं। 20 मिनट बाद हाथों को पानी से धो लें। रोजाना दिन में 2-3 बार हाथों पर एलोवेरा लगाने से खुजली से काफी राहत मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें- हाथ-पैर की खुजली से हैं परेशान, तो इन 5 आयुर्वेदिक उपायों से पाएं जल्द आराम
5. पेपरमिंट ऑयल
पेपरमिंट ऑयल भी हाथों की खुजली और जलन को कम करने में कारगर हो सकता है। दरअसल, पेपरमिंट ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो हाथों की रेडनेस और खुजली को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप नारियल के तेल में पेपरमिंट ऑयल मिलाएं। अब इसे अपने हाथों पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। इससे हाथों की खुजली और जलन से काफी राहत मिल सकती है।