पसीने के कारण होने वाली खुजली से हैं परेशान? आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

Remedies For Itching Caused By Sweating: गर्मियों में पसीने से होने वाली खुजली को शांत करने के लिए इन नुस्खों को ट्राई करें। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Apr 24, 2023 15:00 IST
पसीने के कारण होने वाली खुजली से हैं परेशान? आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Remedies For Itching Caused By Sweating: गर्मियां में पसीना आना एक आम समस्या है। कई बार पसीने के कारण खुजली और रैशेज भी काफी बढ़ जाते है। जिसका समय पर इलाज न करने के कारण स्किन पर इंफेक्शन हो सकता है और समस्या भी बढ़ सकती है। पसीने के कारण होने वाली खुजली को दूर करने के लिए घरेलू उपायों की मदद भी ली जा सकती है। इसके साथ ही पहनावे का भी खास ख्याल रखना चाहिए। कई बार ज्यादा टाइट कपड़े पहनने के कारण खुजली की समस्या भी बढ़ जाती है। खुजली होने पर व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है। साथ ही वह कई तरह की स्किन बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ता है। ऐसे में पसीने के कारण होने वाली खुजली को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपायों को ट्राई कर सकते है। ये उपाय नैचुरल होने के साथ स्किन को इनको करने से कोई नुकसान भी नहीं होगा।

नारियल तेल

नारियल तेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन से बैक्टीरियल हटाकर खुजली को दूर करते है। नारियल तेल लगाने से स्किन को पषण मिलता है और ड्राई स्किन की समस्या भी दूर होती है। 

तुलसी

तुलसी शरीर की कई समस्याओं को दूर करती है। इसमें मौजूद एंटीफंगल, एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को स्वस्थ रखते है। गर्मी में पसीने के कारण होने वाली खुजली को दूर करने के लिए तुलसी के पत्तों को धो कर पीस लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर 15 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें।

itching

मुल्तानी मिट्टी

गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी किसी वरदान से कम नहीं होती। ये स्किन को ठंडक देने के साथ खुजली को दूर करने में मदद करती है। पसीने के कारण होने वाली खुजली को दूर करने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। त्वचा मुलायम होने के साथ खुजली की परेशानी दूर होगी।

इसे भी पढ़ें- गर्मी में हेल्दी रहने के लिए पिएं ये 4 शेक, शरीर रहेगा ठंडा और हेल्दी

आलू

आलू शरीर के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। गर्मियों में इसके इस्तेमाल से खुजली को दूर किया जा सकता है। इसको यूज करने के लिए आलू को स्लाइस में काट लें और फ्रिज में रख दें। अब इसे प्रभावित जगह पर रखें। फिर नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से गर्मियों में होने वाली खुजली दूर होगी।

एलोवेरा

एलोवेरा स्किन की कई समस्याओं को दूर करता है। ये सनबर्न को ठीक करने के साथ खुजली और रैशेज को भी ठीक करता है। गर्मियों में पसीने के कारण होने वाली खुजली को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं। त्वचा को ठंडक मिलने के साथ खुजली दूर हो जाएगी।

गर्मियों में पसीने के कारण होने वाली खुजली को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। हालांकि, ध्यान रखें स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer