Why Does Phlegm Smell Bad In Hindi: कई लोग कफ या बलगम की समस्या से परेशान रहते हैं, जिसमें कई बार बदबू भी आने लगती है। इसके कारण कई लोगों को मुंह से बदबू आने, ओरल हेल्थ के खराब होने जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि कफ से बदबू आती क्यों हैं? ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो अस्पताल के आंतरिक चिकित्सा सलाहकार, डॉ. अक्षय (Dr. Akshay Chugh, Consultant - Internal Medicine, Metro Hospital, Noida) से जानें कफ से बदबू आने के क्या कारण हो सकते हैं?
कफ से बदबू आने के कारण क्या हैं? - What Are The Reasons For Bad Smell From Phlegm?
बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण
बैक्टीरियल इंफेक्शन होना कफ से बदबू आने का एक आम कारण है। कई लोग ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या साइनस जैसी समस्या से परेशान रहते हैं, जिसके कारण उनके कफ से बदबू आने लगती है। इस समस्याओं में बैक्टीरिया के श्वसन ट्रैक पर आने पर लोगों को मुंह से बदबू आने की समस्या होती है। इसके अलावा, एनारोबिक बैक्टीरिया की समस्या के कारण भी लोगों को मुंह से बदबू आने की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या बैक्टीरियल इंफेक्शन (एंडोकार्डिटिस) की वजह से हो सकती है हार्ट फेलियर की समस्या, डॉक्टर से जानें क्या है
अधिक स्मोकिंग के कारण
कई लोग अधि स्मोकिंग करते हैं, जिसके कारण उनके श्वसन मार्ग की परत को नुकसान होने लगता है और यह लंग्स और सांस की नली को बुरी तरह प्रभावित करती है, जिसके कारण लोगों को लंग्स में कफ जमा होने, काला कफ आने और इससे बदबू आने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, अधिक स्मोकिंग के कारण लोगों को श्वसन मार्ग में सूजन आने और जलन होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
मुंह की सफाई की कमी
कई लोग मुंह और दांतों की सफाई ठीक से नहीं करते हैं, जिसके कारण लोगों को मंसूड़ों से जुड़ी बीमारी होने, दांतों में कैविटी होने और मुंह के ड्राई होने की समस्या होने लगती है, जिसके कारण सल्फर युक्त गैस का उत्पादन हो सकता है और यह मुंह में या कफ में बदबू आने की समस्या का कारण बन सकती है, साथ ही, इसी कारण से ज्यादातर लोगों को सुबह के समय मुंह से बदबू आने और बदबूदार कफ होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में मुंह की बदबू से राहत और ओरल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिन में 2 बार ब्रश करें।
इसे भी पढ़ें: मुंह की दुर्गंध को तुरंत दूर करने के 5 आसान उपाय, जानें एक्सपर्ट से
लंग्स के इंफेक्शन के कारण
गंभीर समस्याओं में से एक लंग्स में इंफेक्शन की समस्या होने पर भी लोगों को लंग्स में कफ के जमा होने या कफ से बदबू आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह बदबू अक्सर सड़ी हुई आती है। ऐसे में इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए।
साइनस संबंधी समस्याओं के कारण
बदबूदार की समस्या का कारण पोस्टनासल ड्रिप के कारण हो सकती है, जो एक क्रोनिक साइनसाइटिस की समस्या है। जब लोगों को साइनस में सूजन और इंफेक्शन हो जाता है, तो बलगम यानी कफ जमा होने लगता है और इसमें बैक्टीरिया के पनपने के कारण कफ में बदबू आने की समस्या होने लगती है।
कफ में बदबू आने पर कब करें चिंता? - When To Worry If Phlegm Smells Bad?
10 दिनों से अधिक बदबूदार कफ के साथ खांसी आने की समस्या होने, कफ में खून आने या कफ के भूरा या हरा नजर आने, सीने में दर्द होने, सांस लेने में परेशानी होने या मुंह के स्वाद में बदलाव आने या मुंह से अधिक बदबू आने पर इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
निष्कर्ष
कई लोग बार-बार कफ आने और मुंह से बदबू आने की समस्या से परेशान रहते हैं। यह समस्या साइनस संबंधी समस्याओं, लंग्स के इंफेक्शन, मुंह में सफाई की कमी, बैक्टीरियल इंफेक्शन, अधिक स्मोकिंग करने और लंग्स में इंफेक्शन की समस्या होने के कारण लोगों को कफ से बदबू आने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इसको नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से तुरंत सलाह लें और हेल्दी डाइट लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
बलगम की सफाई कैसे करें?
कई लोग बलगम की समस्या से परेशान रहते हैं। इससे राहत के लिए अक्सर लोगों को नमक के पानी से गरारे करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से गले और लंग्स के बलगम को साफ करने में मदद मिलती है, साथ ही, बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाव होता है।सांस की बदबू कैसे खत्म करें?
सांसों की बदबू से राहत के लिए दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं, ताजा फल खाएं, सब्जियां खाएं, माउथवॉश का इस्तेमाल करें और शुगर फ्री गम खाएं। इससे मुंह की बदबू से राहत देने में मदद मिलती है, साथ ही, ओरल हेल्थ बेहतर रहती है।बार-बार कफ बनने का कारण क्या है?
कई लोग बार-बार कफ बनने की समस्या से परेशान रहते हैं। यह समस्या नाक में एलर्जी होने, गले और लंग्स में जलन होने, पाचन से जुड़ी समस्या होने, इंफेक्शन की समस्या होने, प्रेग्नेंसी और अधिक मसालेदार खाना खाने के कारण लोगों को कफ बनने की समस्या हो सकती है।