गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए लगाएं ग्रीन टी से बने ये 3 हेयर पैक

Green Tea Hair Packs For Summer To Get Rid Of Stickiness In Hair: गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए ये हेयर पैक हफ्ते में 1 बार लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए लगाएं ग्रीन टी से बने ये 3 हेयर पैक


Green Tea Hair Packs For Summer To Get Rid Of Stickiness In Hair: गर्मी में पसीने और गर्म हवा चलने के कारण बाल काफी चिपचिपे नजर आते हैं। लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से बाल डैमेज होने के साथ स्कैल्प भी काफी ऑयली हो जाता है। अक्सर लोग गर्मी में बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए ग्रीन टी से बने हेयर मास्क को लगाया जा सकता हैं। ग्रीन टी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और विटामिन सी पाया जाता है। इसको बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम होने के साथ बालों की चिपचिपाहट दूर करने में मदद मिलती है। ग्रीन टी स्कैल्प के रूखापन को कम करने के साथ स्कैल्प को पोषण देते है। ग्रीन टी पसीने के कारण बालों में होने वालू बदबू को भी दूर करती हैं। गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए लगाएं ग्रीन टी से बने ये हेयर मास्क लगाएं जा सकते हैं, आइए जानते हैं बनाने के तरीके के बारे में।

1. ग्रीन टी और सरसों के पाउडर का हेयर मास्क

सामग्री

2- ग्रीन टी बैग

1 चम्मच- सरसों का पाउडर

 ग्रीन टी और सरसों के पाउडर का हेयर मास्क बनाने का तरीका

 ग्रीन टी और सरसों के पाउडर का हेयर मास्क बनाने के लिए ग्रीन टी बैग को 5 से 10 मिनट के लिए 1/2 कप पानी में भिगोएं। अब इस पानी में सरसों का पाउडर अच्छे से मिलाकर इस पैक को बालों पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें।

hair pack

2. ग्रीन टी और शहद का हेयर मास्क

सामग्री

1- ग्रीन टी बैग

1 चम्मच- शहद

1/2 चम्मच- नींबू का रस

1/2 चम्मच- ऑलिव ऑयल

ग्रीन टी और शहद का हेयर मास्क बनाने का तरीका

ग्रीन टी और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को कटोरी में डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मास्क को बालों पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये हेयर मास्क बालों को शाइन देने के साथ डैंड्रफ दूर करता है और चिपचिपाहट से राहत देता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं टूटेंगे बाल 

3. ग्रीन टी और एप्पल साइडर विनेगर का हेयर मास्क

सामग्री

1- ग्रीन टी बैग

1 चम्मच- एप्पल साइडर विनेगर

ग्रीन टी और एप्पल साइडर विनेगर का हेयर मास्क बनाने का तरीका

ग्रीन टी और एप्पल साइडर विनेगर का हेयर मास्क बनाने के लिए 1/2 कप पानी डालकर ग्रीन टी तैयार करें। अब इसमें एप्पल साइडर विनेगर को डालकर अच्छे से मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें। ये मिश्रण बालों को शाइनी, मिलायम बनाने के साथ बालों की चिपचिपाहट को दूर करता हैं।

गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए ग्रीन टी से बने ये हेयर मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

 

 

Read Next

गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं टूटेंगे बाल

Disclaimer