बालों की बदबू और गंदगी दूर करने के लिए लगाएं घर पर बना यह हेयर पैक, जानें बनाने का तरीका

Hair Smell Remedy: बालों की बदबू को दूर करने के ल‍िए दालचीनी से बना हेयर पैक लगाएं। यह बालों को हेल्‍दी रखेगा और हेयर फॉल की समस्‍या भी दूर करेगा।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की बदबू और गंदगी दूर करने के लिए लगाएं घर पर बना यह हेयर पैक, जानें बनाने का तरीका


Hair Smell Treatment: गंदगी और पसीने के कारण बालों से बदबू आने लगती है। बालों से आ रही बदबू को दूर करने के ल‍िए दालचीनी से बना हेयर पैक लगाएं। दालचीनी को उसकी खुशबू के ल‍िए जाना जाता है। खुशबू से बीमार‍ियों का इलाज करने के ल‍िए अरोमाथेरेपी में भी दालचीनी का प्रयोग क‍िया जाता है। दालचीनी में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं ज‍िससे इन्‍फेक्‍शन दूर होता है और बाल स्‍वस्‍थ बनते हैं। दालचीनी में मौजूद माइक्रोन्यूट्रिएंट्स  की मदद से बाल लंबे, मुलायम और चमकदार नजर आते हैं। दालचीनी में एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्कैल्प के इंफेक्शन को रोकने का काम करते हैं। आगे जानेंगे दालचीनी से हेयर पैक बनाने का तरीका।

hair pack for hair smell

दालचीनी से हेयर पैक कैसे बनाएं?- Cinnamon Hair Pack 

सामग्री:

  • दालचीनी पाउडर- 2 चम्‍मच 
  • शहद- 2 चम्‍मच 
  • नींबू का रस- 1 चम्‍मच 

व‍िध‍ि:

  • सबसे पहले, एक कटोरी में दालचीनी पाउडर लें।
  • अब इसमें शहद और नींबू का रस डालें।
  • सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें ताकि एक मिश्रण बन जाए।
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों की झड़ों पर लगाएं।
  • बालों पर मिश्रण को लगाने के बाद, 20-30 मिनट तक इसे लगाए रखें।
  • फिर ठंडे पानी से बालों धो लें और बालों पर शैंपू लगाकर स्‍कैल्‍प को साफ कर लें। 

इसे भी पढ़ें- बालों की देखभाल के दौरान अपनाएं ये 5 उपाय, बालों से पूरे दिन आती रहेगी खुशबू

बालों की बदबू से कैसे बचें?- How to Prevent Bad Hair Smell 

  • बालों की बदबू से बचने के ल‍िए शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करें ज‍िससे बाल साफ होंगे और बदबू दूर होगी।  
  • अपने हेयर टाइप के मुताब‍िक, अच्‍छे शैंपू का चयन करें ज‍िससे बालों को ताजगी म‍िले और बालों से बदबू न आए। 
  • बालों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए तेल लगाएं। तेल लगाने से बालों से बदबू आने की समस्‍या दूर होती है।
  • नम बालों में बैक्टीरिया बढ़ने की संभावना होती है इसल‍िए बालों को बि‍ना सुखाएं बांधने की गलती न करें।
  • अधिक हेयर स्प्रे का इस्‍तेमाल करने से बालों में बदबू की समस्‍या होती है इसल‍िए इस गलती से बचें।
  • समय-समय पर बालों को ट्र‍िम करवाएं, इससे बालों में मौजूद मृत कोशिकाओं हट जाती हैं और बालों से बदबू नहीं आती। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

क्या बालों पर नींबू का रस लगाना सुरक्षित होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer