बालों की देखभाल के दौरान अपनाएं ये 5 उपाय, बालों से पूरे दिन आती रहेगी खुशबू

आपके बालों से भी बदबू आती है, तो परेशान न हों। जानें कुछ आसान उपाय ज‍िसकी मदद से बालों को हेल्‍दी और खुशबूदार बनाए रखने में मदद म‍िलेगी।    
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की देखभाल के दौरान अपनाएं ये 5 उपाय, बालों से पूरे दिन आती रहेगी खुशबू


How to Make Hair Smell Good All Day: हमारे शरीर की तरह बालों से भी बदबू आती है। बालों से बदबू आना अच्‍छा लक्षण नहीं है। इसका कारण स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन हो सकता है। गंदगी के कारण भी बालों से बदबू आती है। बालों पर मैल, त्वचा के तत्व, और पसीना जमा हो सकता है, जिससे बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं और बदबू का कारण बन सकते हैं। कई बार फंगल इन्फेक्शन भी बालों की बदबू का कारण बन सकते हैं, जैसे कि कुपोषण और मैलासिया। आपको बता दें क‍ि लंबे समय तक धूप में रहने से भी बालों की बदबू बढ़ सकती है। बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए कुछ आसान ट‍िप्‍स फॉलो कर सकते हैं। इन ट‍िप्‍स पर आगे व‍िस्‍तार से बात करेंगे।

how to make hair smell good all day

1. बालों को साफ रखें- Keep Hair Clean 

अगर आपके बालों में से भी बदबू आती है, तो बालों को साफ रखने के ल‍िए समय-समय पर बालों को शैंपू और पानी की मदद से साफ करें। हालांक‍ि जरूरत से ज्‍यादा शैंपू के प्रयोग से बाल डैमेज होने लगते हैं। लेक‍िन कुछ लोग बालों को हफ्ते में केवल 1 बार धोते हैं। इससे धूल-म‍िट्टी और गंदगी स्‍कैल्‍प पर च‍िपक जाती है।   

2. धूल-म‍िट्टी से बालों को बचाएं- Protect Hair From Dirt 

धूल-म‍िट्टी से बालों को बचाकर रखें। धूल-म‍िट्टी के कारण बालों से बदबू आती है। जब भी बाहर जाएं, बालों को ढककर रखें। ऐसे स्‍थान पर न जाएं, जहां धूल-म‍िट्टी से आपके बाल खराब होते हों। बालों को पानी से भ‍िगोकर साफ करें। इससे बालों की सतह पर धूल और म‍िट्टी न‍िकलेगी।    

3. अत‍िर‍िक्‍त तेल का इस्‍तेमाल न करें- Avoid Excess Hair Oil 

स्‍कैल्‍प में ज्‍यादा तेल लगाने से बदबू आ सकती है। बालों के ल‍िए तेल फायदेमंद होता है। तेल लगाने से बालों को पोषण म‍िलता है। लेक‍िन जरूरत से ज्‍यादा तेल लगा लेने से धूल-म‍िट्टी बालों पर च‍िपक जाती है। बाहर जाने से पहले बालों को बांधकर रखें। खुले बालों में गंदगी ज्‍यादा जल्‍दी च‍िपकती है। ऑयल को लगाकर लंबे समय तक बालों पर नहीं छोड़ना चाह‍िए। इससे स्‍कैल्‍प में गंदगी च‍िपक जाती है।    

4. कंघी साफ करना न भूलें- Clean Your Comb 

गंदी कंघी का प्रयोग कर रहे हैं, तो बालों से बदबू आ सकती है। अपने बालों को हेल्‍दी और खुशबूदार रखने के ल‍िए साफ कंघी का प्रयोग करें। कंघी में भी धूल-म‍िट्टी च‍िपक जाती है ज‍िसके कारण वह गंदी हो जाती है। इसी कंघी से जब आप बालों को सुलझाते हैं, तो कंघी की गंदगी बालों पर च‍िपक जाती है। इस वजह से बालों से बदबू आ सकती है। कंघी को हफ्ते में कम से कम 1 बार जरूर साफ करना चाह‍िए।      

इसे भी पढ़ें- मॉनसून में बालों की बदबू दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 उपाय

5. बालों को पसीने से बचाएं- Prevent Scalp Sweat  

स्‍कैल्‍प को ड्राई रखने का प्रयास करना चाह‍िए। अगर बाल पसीने में गीले रहेंगे, तो बदबू आएगी। बालों को पसीने से बचाने के ल‍िए शरीर का तापमान सामान्‍य रखें। इसके ल‍िए तेज धूप में जाने से बचें और पानी की पर्याप्‍त मात्रा का सेवन करें। इससे पसीना कम आएगा। साथ ही हेयर मास्‍क का प्रयोग करते रहने से पसीने से छुटकारा म‍िलता है। ज‍िन लोगों के बालों में ड्राईनेस है उन्‍हें हेयर मास्‍क का प्रयोग जरूर करना चाह‍िए।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए महीने में 2 बार लगाती हूं एलोवेरा का हेयर मास्क, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Disclaimer