बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए महीने में 2 बार लगाती हूं एलोवेरा का हेयर मास्क, आप भी कर सकते हैं ट्राई

बालों को मुलायम और कोमल बनाने के लिए स्वीकृति एलोवेरा का हेयर मास्क लगाती हैं। आप चाहें तो इस हेयर मास्क को ट्राई कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए महीने में 2 बार लगाती हूं एलोवेरा का हेयर मास्क, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Homemade Aloevera Hair Mask: मुलायम, कोमल और चमकदार बाल महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। जिन महिलाओं के बाल मुलायम होते हैं, उनकी खूबसूरती खुद-ब-खुद चार गुना बढ़ जाती है। ऐसे में सभी महिलाएं सॉफ्ट और शाइनी बाल चाहती हैं। लेकिन धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में अक्सर महिलाएं बालों को मुलायम बनाने के लिए केराटीन या स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं, जो काफी महंगे होते हैं। आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी बालों को मुलायम और कोमल बना सकती हैं। स्वीकृति उनियाल भी बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए एलोवेरा (Alovera Benefits for Hair) का इस्तेमाल करती हैं। एलोवेरा में मौजूद विटामिन ए और मॉइश्चराइजिंग गुण, बालों की चमक और शाइन बढ़ाते हैं। तो आइए, ओनलीमायहेल्‍थ की 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' में आज हम आपके साथ शेयर करेंगे बालों को सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए स्वीकृति उनियाल का आजमाया हुआ होममेड हेयर मास्क - 

पहले काफी रूखे और बेजान बाल थे

स्वीकृति बताती हैं, "मैं वर्किंग हूं। हमेशा धूल-मिट्टी और धूप में रहने की वजह से मेरे बाल काफी डैमेज होने लगे थे। शुरुआत में मैंने अपने बालों पर ध्यान नहीं दिया। फिर जब बाल काफी खराब नजर आने लगे और हेयर फॉल बढ़ गया, तो मुझे चिंता होने लगी। इसके बाद मैंने तरह-तरह के शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना शुरू किया। लेकिन इससे भी मुझे कोई फर्क नहीं मिल रहा था। मेरे घर पर एलोवेरा प्लांट लगा हुआ था। फिर मैंने एलोवेरा को अपने बालों पर लगाना शुरू किया। पहले मैं सिर्फ एलोवेरा जेल निकालकर बालों पर लगाती थी। इसके बाद मैंने होममेड एलोवेरा हेयर मास्क लगाना शुरू किया। इससे मुझे काफी फर्क देखने को मिला।"

महीने में 2 बार लगाती हूं एलोवेरा हेयर मास्क

स्वीकृति बताती हैं, "मैं पिछले 3 सालों से एलोवेरा हेयर मास्क लगा रही हूं। मैं सप्ताह में 2 बार इस मास्क को जरूर लगाती हूं। एलोवेरा हेयर मास्क लगाने से मुझे ड्राई और बेजान बालों से छुटकारा मिला। साथ ही, मेरे बाल मुलायम और चमकदार भी बने। अब मैं मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी कम से कम करती हूं। मैं सिर्फ शैंपू और कंडीशनर लगाती हूं। कैमिकल बेस्ड हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचती हूं।"

इसे भी पढ़ें- बालों को लंबा-घना बनाने के लिए हफ्ते में एक बार लगाती हूं यह खास हेयर मास्क, आप भी जरूर करें ट्राई

alovera hair mask

एलोवेरा हेयर मास्क कैसे बनाएं?

सामग्री

  • एलोवेरा: 3-4 चम्मच 
  • दही: 2 चम्मच
  • नारियल का तेल: 2-3 चम्मच

हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका

  • आप एक बाउल में एलोवेरा, दही और नारियल का तेल मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। 
  • एक घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • सप्ताह में एक बार एलोवेरा हेयर मास्क लगाने से बाल काफी सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं। 

बालों पर एलोवेरा हेयर मास्क लगाने के फायदे- 

  • एलोवेरा हेयर मास्क लगाने से रूखे बालों से छुटकारा मिलता है। एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों को मुलायम बनाते हैं।
  • एलोवेरा हेयर मास्क डैंड्रफ और खुजली की समस्या से भी राहत दिलाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो रूसी को दूर करते हैं। साथ ही, सिर की सूजन भी कम होती है।
  • अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो भी आप एलोवेरा हेयर मास्क को अप्लाई कर सकते हैं।  
  • एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई पाए जाते हैं, जो बालों की हेल्थ को सही रखने में मदद करते हैं। 
  • एलोवेरा बालों को घना और लंबा बनाने में भी मदद करता है। बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप सप्ताह में एक बार एलोवेरा हेयर मास्क लगा सकते हैं। 
  • सिर की खुजली और इंफेक्शन को ठीक करने के लिए भी आप एलोवेरा का मास्क लगा सकते हैं। एलोवेरा बालों और स्कैल्प से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।

अगर आप भी मुलायम और कोमल बाल चाहते हैं, तो एलोवेरा के इस होममेड हेयर मास्क को ट्राई कर सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। बालों की देखभाल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए हमारी 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ।

Read Next

बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए लगाएं ये 3 DIY हेयर टोनर, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer