बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए लगाएं ये 3 DIY हेयर टोनर, जानें बनाने का तरीका

Homemade Hair Toner: बालों को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने के लिए हेयर टोनर फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानें घर पर हेयर टोनर तैयार करने के तरीके।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए लगाएं ये 3 DIY हेयर टोनर, जानें बनाने का तरीका

Homemade Hair Toner For Hair Growth: बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए सही पोषण और देखभाल दोनों जरूरी है। अगर डाइट में सभी पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में लिए जाए, तो इससे बालों का झड़ना कम हो सकता है। वहीं बालों में शाइन बनाए रखने के लिए देखभाल करना भी जरूरी है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के चलते बालों की रोज देखभाल कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बाल बेजान व ड्राई होने लगते हैं और ज्यादा उलझने के कारण टूटने भी लगते हैं। बालों की इन समस्याओं के लिए होममेड टोनर काफी फायदेमंद हो सकते हैं। इन्हें हल्के गीले बालों पर अप्लाई करना होता है जिससे यह बालों की जड़ो में जाकर असर करते हैं। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानें बालों के लिए DIY हेयर टोनर बनाने के तरीके।

hair toner

बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए बनाएं हेयर टोनर- Homemade Hair Toner For Hair Growth In Hindi

नींबू और शहद का हेयर टोनर- Lemon and Honey Hair Toner

सामग्री

  • नींबू- ¼ कप 
  • शहद- 2 चम्मच
  • पानी- 3 कप

बनाने की विधि

एक बाउल में ¼ कप नींबू का रस मिलाकर उसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं। मिक्सचर तैयार करके इसे 3 कप पानी में मिलाएं। इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में डालकर रख दें। इस मिक्सचर को हल्के गीले बालों और स्कैल्प पर मसाज करें। आधा घंटा रहने दें और इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। 

बालों में डैंड्रफ होने के कारण भी बालों की जड़े कमजोर होने लगती हैं। इस कारण बालों का झड़ना ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में नींबू और शहद का टोनर आपके लिए काफी असरदार साबित हो सकता है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो स्कैल्प की गहराई से सफाई करने में मदद करते हैं। इससे बाल झड़ना कम होते हैं और डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है।

इसे भी पढ़े- नीम की पत्तियों से घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल टोनर, गर्मी में दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं

ग्रीन टी हेयर टोनर- Green Tea Hair Toner

सामग्री

  • ग्रीन टी- 3 बैग
  • पानी- 2 कप

बनाने की विधि

एक बाउल में 2 कप पानी डालकर गर्म करें। अब इसमें ग्रीन टी के 3 बैग डालें और पानी का रंग बदलने तक गर्म करें। इसे हल्का ठंडा होने दें और स्प्रे बोतल में डालकर रख दें। शैंपू करने के आधे घंटे पहले इस टोनर से स्कैल्प की मसाज करें और फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। 

ग्रीन टी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं, जो बालों की ड्राइनेस दूर करने और बालों का झड़ना रोकने में मदद करते हैं। 

सेब के सिरके का हेयर टोनर- Apple Cider Vinegar Hair Toner

सामग्री

  • पानी- 2 गिलास
  • सेब का सिरका- 4 चम्मच

इसे भी पढ़े- Hair Care: लंबे और घने बालों का नैचुरल सीक्रेट है आंवला, इन 7 तरीकों से करें बालों पर आंवले का प्रयोग

बनाने की विधि

एक बोतल में 2 गिलास पानी और 4 चम्मच सेब का सिरका मिक्स करें। मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें। शैंपू करने से आधे घंटे पहले टोनर को स्कैल्प पर स्प्रे करें और 5 मिनट तक मालिश करें। इसके बाल गुनगुने पानी का इस्तेमाल करते हुए बाल धो लें। 

सेब के सिरके में मौजूद आवश्यक गुण बालों की खुसकी और ड्राईनेस कम करने में मदद कर सकते हैं। इससे स्कैल्प में नमी बनी रहती है और बालों का टूटना भी कम होता है।

इस तरह से आप घर पर ही हेयर टोनर तैयार कर सकते हैं। अगर आपको स्कैल्प से संबंधित कोई इंफेक्शन है, तो पैच टेस्ट करने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 

Read Next

पतले और कमजोर बालों पर लगाएं ये 4 चीजें, बाल बनेंगे घने और मजबूत

Disclaimer