बालों को लंबा-घना बनाने के लिए हफ्ते में एक बार लगाती हूं यह खास हेयर मास्क, आप भी जरूर करें ट्राई

Self Tried Remedy: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए मैं पिछले 6 महीने से इस खास हेयर मास्क को अप्लाी कर रही हूं। आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को लंबा-घना बनाने के लिए हफ्ते में एक बार लगाती हूं यह खास हेयर मास्क, आप भी जरूर करें ट्राई


Aloevera and Egg Hair mask in Hindi: 'मैं भी सभी लड़कियों की तरह हमेशा से लंबे और घने बाल चाहती थी। लेकिन वर्किंग होने की वजह से मुझे अपने बालों की देखभाल करने का समय ही नहीं मिल पाता था। मैं हफ्ते में सिर्फ 2-3 बार हेयर वॉश करती थी। इसके अलावा, मैं बालों पर न ऑयलिंग करती थी और न ही कोई हेयर मास्क अप्लाई करती थी। मेरे बाल काफी ड्राई और कर्ली थे, इसकी वजह से मुझे अपने बालों को संभालने में भी काफी दिक्कत होने लगी थी। फिर मैंने बालों को स्ट्रेट करने के लिए रिबॉन्डिंग करवाई। जब मैंने पहली बार रिबॉन्डिंग करवाई, तो बालों का पूरा लुक ही बदल गया। फिर दो साल बाद मैंने दोबारा से रिबॉन्डिंग करवाई। इसके बाद मेरे बाल काफी डैमेज होने लगे। इसकी वजह से मेरे बाल काफी टूटने लगे। फिर तेजी से झड़ने लगे, आलम ये था कि हेयर वॉश करते समय बालों का गुच्छा हाथ पर आ जाता था। इसके बाद मैंने मार्केट में मिलने वाले कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स अप्लाई करने शुरू किए, लेकिन उनसे भी ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला। फिर मैंने बालों पर एलोवेरा मास्क लगाने का सोचा। मैंने इसके अंडा मिलाया और बालों पर लगाया। एलोवेरा और अंडे को बालों पर मिक्स करके लगाने से बाल काफी मजबूत हो गए। इससे मेरे बालों का झड़ना रुक गया और धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ भी तेज होती गई।' तो आइए, ओनलीमायहेल्‍थ की 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' में आज हम आपके साथ शेयर करेंगे बालों की ग्रोथ के लिए मेरा (अंजू रावत) का आजमाया हुआ होममेड हेयर मास्क - 

पिछले 6 महीने से लगा रही हूं यह हेयर मास्क

'बालों की ग्रोथ के लिए पहले मैंने कई प्रोडक्ट्स ट्राई किए। इसके बाद, मैंने बालों पर कई घरेलू उपाय भी आजमाएं। लेकिन जब से मैं एलोवेरा और अंडा हेयर मास्क लगा रही हूं, तब से मुझे ज्यादा फर्क देखने को मिला है। अब मैं पिछले 6 महीने से लगातार एलोवेरा और अंडे का हेयर मास्क लगा रही हूं। पहले मैं दो हफ्ते में एक बार हेयर मास्क लगाती थी। फिर मैंने हर हफ्ते लगाना शुरू कर दिया। अब मैं पिछले 6 महीने से लगातार एलोवेरा और अंडा हेयर मास्क लगा रही हूं। तब से मुझे अपने बालों पर काफी फर्क देखने को मिल रहा है।'     

 इसे भी पढ़ें- झड़ते बालों से परेशान थीं संगीता, लगाया यह खास हेयर मास्क, पहले से लंबे-घने हो गए हैं बाल

aloevera and egg hair mask

एलोवेरा और अंडा हेयर मास्क कैसे बनाएं?- How to Make Aloevera and Egg Hair Mask in Hindi 

सामग्री

  • एलोवेरा : 4-5 चम्मच
  • अंडा : एक अंडा

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आप एक बाउल में एलोवेरा जेल लें।
  • इसमें अंडा मिलाएं और फिर फेंट लें।
  • अब इस हेयर मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  • आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 
  • अगर आप हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाएंगे, तो कई लाभ मिल सकते हैं।
 
hair mask for long hair

एलोवेरा और अंडा हेयर मास्क लगाने के फायदे- Aloevera and Egg Hair Mask in Hindi

  • एलोवेरा और अंडा हेयर मास्क डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद करता है। 
  • इस हेयर मास्क को लगाने से बालों का विकास तेजी से होता है। 
  • हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए भी आप इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं।
  • एलोवेरा और अंडा बालों को मुलायम और कोमल बनाने में भी मदद करते हैं। अगर आपको ड्राई हेयर हैं, तो आप इस हेयर मास्क को अप्लाई कर सकते हैं।
  • एलोवेरा और अंडा हेयर मास्क डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है। 
  • अगर आपको दोमुंहे बाल हैं, तो भी आप इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं।
  • एलोवेरा और अंडा बालों के रोम को मजबूत बनाते हैं। इससे बालों का टूटना बंद होता है और बालों की ग्रोथ तेज होती है।
  • एलोवेरा और अंडा बालों की कंडीशनिंग में भी मदद करते हैं। आप कैमिकल युक्त कंडीशनर के बजाय इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं।

अगर आप भी मेरी तरह छोटे, पतले बालों और डैंड्रफ से परेशान हैं, तो इसी होममेड हेयर मास्क को ट्राई कर सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। बालों की देखभाल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए हमारी 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ।

Read Next

दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करेगा भृंगराज और एलोवेरा का मिश्रण, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer