लंबे और घने बालों के ल‍िए लगाएं शिकाकाई से बने ये 4 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Shikakai Hair Mask For Hair Growth: शिकाकाई हेयर मास्क लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और बाल जल्दी लंबे होते हैं। जानें, हेयर मास्क बनाने का तरीका-
  • SHARE
  • FOLLOW
लंबे और घने बालों के ल‍िए लगाएं शिकाकाई से बने ये 4 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Shikakai Hair Mask For Hair Growth In Hindi: लंबे, मोटे और घने बाल आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। लेकिन आजकल के बढ़ते प्रदूषण, गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण हेयर फॉल, डैंड्रफ और पतले बाल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बालों को लंबा करने के लिए लोग तरह-तरह के तेल, शैंपू और हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें केमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप प्राकृतिक चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। शिकाकाई, ऐसी ही एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल सदियों से बालों को स्वस्थ रखने के लिए किया जा रहा है। इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-डी, विटामिन-ई, विटामिन-के और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। शिकाकाई बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काफी कारगर है। इसमें सैपोनिन होता है, जो स्कैल्प की सफाई करने और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है। इसलिए इसका प्रयोग प्राकृतिक क्लींजर के रूप में किया जाता है। शिकाकाई में मौजूद तत्व स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। यह बालों को झड़ने से बचाता है और बालों के विकास को भी बढ़ावा देता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की ग्रोथ तेजी से हो, तो शिकाकाई को हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बाल मुलायम और चमकदार भी बनेंगे। आज इस लेख में हम आपको बालों को लंबा-घना करने के लिए शिकाकाई से 3 हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं-

जल्दी बाल बढ़ाने के लिए लगाएं शिकाकाई के ये 4 हेयर मास्क - Shikakai Hair Mask For Hair Growth In Hindi

शिकाकाई, आंवला और रीठा का हेयर मास्क

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप शिकाकाई, आंवला और रीठा का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में एक-एक चम्मच शिकाकाई, आंवला और रीठा पाउडर लें। इसमें जरूरत के अनुसार पानी डालें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में 2-3 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बाल लंबे होने के साथ ही मुलायम और चमकदार भी नजर आएंगे।

Shikakai-Hair-Growth-Mask

शिकाकाई और प्याज का हेयर मास्क

प्याज में सल्फर होता है, जो बालों को झड़ने से रोकता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। अगर आपके बालों की ग्रोथ धीमी है, तो आप शिकाकाई और प्याज का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए एक प्याज को पीसकर इसका रस निकाल लें। अब इसमें 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद, इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। फिर शावर कैप से सिर को ढंक लें। एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

इसे भी पढ़ें: मेरे लंबे-घने बालों का राज है दादी का बताया यह हेयर ऑयल, 20 सालों से कर रही हूं इस्तेमाल

शिकाकाई और दही का हेयर मास्क

शिकाकाई और दही का हेयर मास्क भी बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2-3 चम्मच शिकाकाई पाउडर लें। इसमें 2 चम्मच दही डालें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। शिकाकाई और दही का मिश्रण डैंड्रफ को दूर करता है और बालों को झड़ने से रोकता है। साथ ही, बालों को सॉफ्ट और चमकदार भी बनाता है।

शिकाकाई और नारियल तेल का हेयर मास्क

बालों को जल्दी लंबा करने के लिए आप शिकाकाई और नारियल तेल का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनते हैं। साथ ही, हेयर फॉल कंट्रोल होता है और बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। इसके लिए शिकाकाई पाउडर में नारियल का तेल मिला लें। इन दोनों को मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और कुछ मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। 30-40 बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ हटाने के लिए इस तरह बालों में लगाएं आंवला, रीठा और शिकाकाई, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

आप भी अपने बालों पर शिकाकाई से बने ये हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं। इससे बाल जड़ से मजबूत होंगे और हेयर फॉल भी कंट्रोल होगा। साथ ही, इससे बाल जल्दी लंबे, मोटे और घने बनेंगे। अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है, तो इनका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Read Next

बालों में लगाएं नारियल के दूध और दही का हेयर मास्क, मिलेंगे कई फायदे

Disclaimer