
Homemade Hair Oil In Hindi: लंबे और घने बाल भला किस लड़की को पसंद नहीं होते हैं। लेकिन आज के समय में लंबे बाल पाना भी किसी ख्वाब से कम नहीं है। खराब खानपान और बदलती जीवनशैली के कारण बालों से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। बालों को लंबा और घना बनाने के लिए हम तरह-तरह के महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन बरसों पुराने घरेलू नुस्खों को भूलते जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल दादी-नानी के जमाने से होता आ रहा है। इन घरेलू नुस्खों में न तो कोई केमिकल्स होते थे और न ही इनका कोई साइड इफेक्ट देखने को मिलता था। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा हमारे साथ नई दिल्ली की रहने वाली प्रियांशा खटाना ने शेयर किया है। प्रियांशा बताती हैं कि वे 9 साल की उम्र से दादी का बताया घरेलू नुस्खा अपने बालों पर इस्तेमाल करती आ रही हैं। इस नुस्खे की बदौलत उन्हें बचपन से लेकर आज तक लंबे बालों के लिए ढेरों कॉम्प्लिमेंट्स मिलते रहे हैं।
प्रियांशा बताती हैं, "मुझे आज भी वो दिन याद आते हैं जब अम्मा (दादी) मेरे बालों में जबरदस्ती तेल लगाती थीं। उस समय तो मुझे यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था, लेकिन अब मुझे इसका महत्व समझ आता है। मेरी अम्मा के बाल कमर से भी नीचे हुआ करते थे, जिसे वह गूंथकर चोटी में बांधे रखती थीं। मेरी मम्मी के बाल भी काफी घने और लंबे थे। मुझे भी लंबे बालों का शौक था, लेकिन बचपन में मेरे बाल बढ़ते ही नहीं थे। हम हर साल गर्मी की छुट्टियों में दादी के घर जाते थे। अम्मा मेरे बालों में रोज तेल लगाती थीं। यह तेल अम्मा घर पर खुद ही तैयार करती थीं। उनका मानना था कि जो अनमोल चीजें प्रकृति ने हमें दी हैं, उनकी तुलना कभी भी केमिकल युक्त चीजों से नहीं की जा सकती। इस तेल को मेरे साथ आस-पड़ोस के कई लोगों ने इस्तेमाल किया है और हर किसी को इससे कुछ न कुछ लाभ तो जरूर मिले हैं। प्रियांशा का यह नुस्खा जानकर हमें लगा कि हमें इसे अपने पाठकों के साथ जरूर शेयर करना चाहिए। तो चलिए, ओनलीमायहेल्थ की हेयर केयर स्पेशल सीरीज के इस आर्टिकल में जानते हैं बालों को लंबा करने के लिए होममेड हेयर ऑयल कैसे बनाएं और लगाएं -
बाल बढ़ाने का तेल घर पर कैसे बनाएं? - How To Make Homemade Hair Oil In Hindi
सामग्री
- 1 चम्मच कलौंजी
- 1 चम्मच मेथी दाना
- 1 कटा हुआ प्याज
- 15-20 करी पत्ते
- 1 सूखा आंवला
- 1/2 लीटर नारियल तेल

विधि
- इस तेल को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में कलौंजी को ड्राई रोस्ट कर लें।
- उसके बाद मेथी दाने को भी ड्राई रोस्ट कर लें और एक प्लेट में निकाल लें।
- अब एक कढ़ाई या पतीले में नारियल का तेल डालें और गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।
- इसमें कलौंजी, मेथी दाना, प्याज, करी पत्ता और सूखे आंवले को डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
- आपको इन सभी चीजों को तब तक पकाना है, जब तक तेल आधा न रह जाए।
- इसके बाद गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
- अब तेल को छान कर एक बोतल में भर लें।

होममेड हेयर ऑयल कैसे लगाएं? - How To Apply Hair Oil
- आप इस तेल को हफ्ते में 3-4 बार अपने बालों में लगा सकते हैं।
- इस्तेमाल से पहले तेल को हल्का गर्म कर लें।
- इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
- फिर सर्कुलर मोशन में 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
- अगले दिन बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
होममेड हेयर ऑयल लगाने के फायदे - Homemade Hair Oil Benefits In Hindi
- इस तेल में मौजूद कलौंजी बालों को लंबा बनाने के साथ ही समय से पहले सफेद होने से भी बचाती है।
- आंवले में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है, जिससे डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।
- मेथी दाना में प्रोटीन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
- नारियल तेल बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।
- करी पत्ता में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे बाल काले होते हैं।
- प्याज में सल्फर होता है, जो हेयर फॉल रोकने में मदद करता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। बालों की देखभाल से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए हमारी 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। आप भी हमारे साथ अपने घर में आजमाए हुए नुस्खों को शेयर कर सकते हैं। आप ओनलीमायहेल्थ टीम से फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।