
Amla Reetha Shikakai For Hair Dandruff: बालों को स्वस्थ रखने के लिए प्राचीन काल से ही आंवला, रीठा और शिकाकाई तीनों का ही प्रयोग किया जा रहा है। यह बालों की कई समस्याओं को दूर रखने में बहुत लाभकारी है। आपने अक्सर लोगों को इन का प्रयोग बालों की लंबाई बढ़ाने और नए बालों के विकास के लिए करते देखा होगा। यह बालों का झड़ना रोकने, नए बाल उगाने और बालों के धीमे विकास को तेज करने में बहुत लाभकारी है। यह आपको घने, मजबूत और शाइनी बाल प्रदान करने में भी मदद करता है। आयुर्वेद में तीनों की सामग्रियां का प्रयोग बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं आंवला, रीठी और शिकाकाई तीनों ही डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में भी बहुत प्रभावी हैं? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढा!
यह कॉम्बिनेशन बालों के लिए एक बेहतरीन क्लींजर साबित हो सकता है। जिससे यह स्कैल्प की गंदगी, अतिरिक्त तेल, डेड स्किन, फंगस और हानिकारक बैक्टीरिया का जड़ से सफाया कर सकता है, जो डैंड्रफ का कारण बनते हैं। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई का साथ में प्रयोग कैसे कर सकते हैं? अगर आप भी डैंड्रफ और बालों के झड़ने से परेशान हैं, तो इस लेख में हम आपको आंवला रीठा और शिकाकाई से डैंड्रफ हटाने का तरीका बता रहे हैं।
डैंड्रफ हटाने के लिए आंवला रीठा शिकाकाई का प्रयोग कैसे करें- How To Use Amla Reetha Shikakai To Remove Hair Dandruff In Hindi
डैंड्रफ हटाने के लिए बालों में आंवला रीठा और शिकाकाई का प्रयोग करना बहुत आसान है। आप कई तरह से बालों इनका प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन इस कॉम्बिनेशन को यूज करने का सबसे आसान तरीका है इससे बाल धोना। या इनका हेयर मास्क बनाकर अप्लाई करना। इस तरह इनका प्रयोग करने से न सिर्फ आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा, बल्कि बालों कई लाभ भी मिलेंगे जैसे...
- ड्राई, फ्रिजी और डैमेज बालों की समस्या दूर होगी
- हेयर फॉल कंट्रोल होगा और लंबे-घने बाल मिलेंगे
- समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या से बचाव होगा और बाल नैचुरली काले बनेंगे
- स्कैल्प की खुजली, एलर्जी और पपड़ीदार स्कैल्प की समस्या दूर होगी
- बालों के विकास में तेजी लाने में मदद मिलेगी
आंवला रीठा शिकाकाई से डैंड्रफ हटाने का तरीका- Ways To Use Amla Reetha Shikakai To Remove Hair Dandruff In Hindi
शैंपू या हेयर मास्क की तरह आंवला रीठा शिकाकाई का प्रयोग करने के लिए आपको तीनों ही सामग्रियों के 5-6 टुकड़े लेने हैं, फिर इन्हें पानी में भिगोकर कम से कम 6 घंटे या रातभर के लिए छोड़ दें। फिर इन सामग्रियों को पानी में अच्छी तरह उबालें। मिश्रण को थोड़ा ठंडा कर लें, फिर इसे पीस लें। इसके लिए आप ब्लेंडर का प्रयोग कर सकते हैं। जब मिश्रण अच्छी तरह ग्राइंड हो जाए तो इसे छान लें और अर्क निकाल लें।
इसे भी पढें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं कपूर, हेयर फॉल होगा कंट्रोल
डैंड्रफ हटाने और स्कैल्प को क्लीन करने के लिए इस आंवला रीठा और शिकाकाई के अर्क को बालों में लगाएं। कुछ मिनट स्कैल्प की मालिश करें और छोड़ दें। इसे सिर धोने से कम से कम 3-4 घंटे पहले लगाने से बहुत लाभ मिलेगा, आप सिर धोने से 20 मिनट पहले भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। उसके बाद सादे पानी से सिर धो लें। यह बालों के लिए एक नैचुरल क्लींजर के रूप में काम करेगा।
All Image Source: Freepik