
Mustard Oil And Castor Oil For Hair Growth: बालों को जल्दी बढ़ाने या उनके धीमे विकास को तेजी से करने की बात आती है, तो बालों में तेल लगाने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तेल स्कैल्प, बालों के रोम और बालों में अच्छी तरह अवशोषित हो जाता है और उन्हें पोषण प्रदान करता है। यही कारण है कि जब बालों को स्वस्थ रखने की बात आती है तो सप्ताह में 2-3 बार तेल लगाने की सलाह जरूर दी जाती है। बालों में तेल लगाने से बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे बालों का झड़ना, ड्राई और फ्रिजी हेयर, डैंड्रफ आदि सभी दूर रहते हैं। बालों के विकास के लिए भी नियमित तेल लगाना बहुत जरूरी है।
जब बालों के विकास को बढ़ावा देने की बाद आती है, तो सरसों और कैस्टर ऑयल दोनों का ही प्रयोग बहुत लाभकारी माना जाता है। यह आपको नए बालों के विकास में भी मदद करते हैं, जिससे न सिर्फ गंजेपन को रोकने में मदद मिलती है। बल्कि बालों को कई अन्य लाभ प्रदान करने में भी मदद करते हैं। खासकर जब आप दोनों को एक साथ मिलाकर बालों में लगाते हैं, तो यह और भी अधिक प्रभावी रूप से काम करते हैं। क्योंकि इस तरह आपके बालों को दोनों ही तेलों का पोषण और लाभ मिल पाते हैं। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि जल्दी बाल बढ़ाने के लिए सरसों और अरंडी का तेल मिलाकर कैसे लगाएं? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
सरसों और अरंडी का तेल बालों के विकास लाभकारी है- Mustard Oil And Castor Oil Benefits For Hair Growth In Hindi
बचपन से हम सभी बालों में सरसों का तेल लगाते आ रहे हैं। यह हेल्दी फैट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। जिससे यह स्कैल्प को स्टिमुलेट करने में बहुत प्रभावी है। वहीं कैस्टर ऑयल भी हेल्दी फैट्स और सरसों तेल के समान पोषण और औषधीय गुणों से भरपूर होता है। बालों के लिए विकास के लिए अरंडी के तेल को बहुत प्रभावी माना जाता है।
इसे भी पढें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं कपूर, हेयर फॉल होगा कंट्रोल
लेकिन लोगों को इसके साथ समस्या यह आती है कि अरंडी का तेल बहुत गाढ़ा होता है, जिससे यह लोगों को काफी चिपचिपा लगता है और लगाने में भी असजता महसूस होती है। लेकिन जब आप सरसों के तेल में अरंडी का तेल मिलाकर लगाते हैं, तो यह लगाने में आसान हो जाता है और इसका चिपचिपाहट भी कम हो जाती है। जिससे लोगों को असहज भी महसूस नहीं होता है। इनके नियमित प्रयोग से बालों को लंबा बनाने और हेल्दी रखने में बहुत मदद मिलती है।
इसे भी पढें: मेथी और आंवले से बालों को बनाएं लंबा और घना, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका
सरसों और अरंडी के तेल से बाल कैसे बढ़ाएं- How To Use Mustard Oil And Castor Oil For Hair Growth In Hindi
इसके लिए आपको सरसों और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में लेना है। फिर इसे हल्का गर्म कर लेना है। जब तेल गुनगुना हो जाए तो इसे गैस से उतार लें। फिर सीधा बालों में अप्लाई करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। जिससे आपके स्कैल्प और बालों के रोम तक पर्याप्त पोषण पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे बालों के रोम मजबूत बनेंगे। डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा, बाल मोटे, लंबे, शाइनी और घने बनेंगे। कोशिश करें कि सिर धोने से कम से कम 4 घंटे पहले इस तेल को बालों में जरूर लगाएं। सप्ताह में 2-3 बार लगाने से बहुत लाभ मिलेगा।
All Image Source: Freepik