बालों में अदरक का तेल लगाने से मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका

Ginger Oil Benefits For Hair: अदरक का तेल बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर सकता है। जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Apr 07, 2023 17:00 IST
बालों में अदरक का तेल लगाने से मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Ginger Oil Benefits For Hair In Hindi: अदरक का इस्तेमाल सेहत के साथ त्वचा और बालों के लिए भी किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अदरक का रस और तेल भी बहुत फायदेमंद होता है। अदरक का तेल एक तरह का एसेंशियल ऑयल है, जो अदरक की जड़ से निकाला जाता है। अदरक का तेल न केवल सेहत के लिए, बल्‍कि स्किन और बालों के लिए बेहद लाभकारी होता है। अदरक के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। यह बालों से जुड़ी तमाम समस्‍याओं से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार होता है। बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए अदरक का तेल बहुत ज्यादा कारगर माना जाता है। नियमित रूप से बालों में अदरक का तेल लगाने से हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। यह बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। अक्सर कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि बालों में अदरक का तेल कैसे लगाएं? तो आइए, जानते हैं बालों में अदरक का तेल लगाने के फायदे (Balo Me Adrak Ka Tel Lagane Ke Fayde) और लगाने का तरीका -

बालों में अदरक का तेल लगाने के फायदे - Ginger Oil Benefits For Hair In Hindi

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए

बालों में डैंड्रफ या रूसी होना एक आम की समस्या। डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में अदरक का तेल काफी प्रभावी होता है। यह एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है, जिससे स्कैल्प में खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है। इसके लिए अदरक के तेल को नारियल या जैतून के तेल में मिक्‍स करके लगाएं।

बालों को टूटने से बचाए

अदरक का तेल लगाने से बालों का टूटना-झड़ना रुक सकता है। अदरक के तेल में विटामिन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसमें मौजूद जिंजरोल बालों को फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से बचाता है। नियमित रूप से बालों में अदरक का तेल लगाने से हेयर फॉल और पतले बालों की समस्या दूर होती है। इसके लिए आप अदरक के तेल को नारियल या बादाम के तेल के साथ मिक्स करके बालों पर लगाएं। 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। 

Balo-Ke-Liye-Adrak-Tel-Ke-Fayde

हेयर ग्रोथ में लाभकारी

अदरक का तेल बालों को जल्दी लंबा करने में मदद कर सकता है। यह बालों के रोम को उत्तेजित करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। बालों में अदरक का तेल लगाने से स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों को पोषण मिलता है। अदरक के तेल में मौजूद फैटी एसिड पतले बालों के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच अदरक का तेल लें। इसमें 2 चम्मच जोजोबा ऑयल या ऑलिव ऑयल मिलाकर हेयर मास्क बना लें। इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको लंबे-घने बाल मिलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: प्याज और अदरक का रस बालों में कैसे लगाएं? जानें तरीका और इसके फायदे

बालों को मुलायम और चमकदार बनाए

अदरक का तेल बालों के लिए नैचुरल कंडीशनर का काम करता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड और अन्य पोषक तत्व बालों को पोषण प्रदान करते हैं। इससे बालों को नमी मिलती है और बालों की ड्राईनेस दूर होती है। इसके लिए आप अदरक के तेल को नारियल तेल या किसी भी कैरियर ऑयल के साथ मिक्स करके लगाएं। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे।   

स्कैल्प इंफेक्शन से बचाए 

अदरक का तेल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में स्कैल्प पर एलर्जी या इंफेक्शन की समस्या को दूर करने में अदरक का तेल कारगर साबित हो सकता है। नियमित रूप से अदरक के तेल का इस्तेमाल करने से स्कैल्प इंफेक्शन को ठीक करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए आप अदरक के तेल को नारियल तेल के साथ मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।

इसे भी पढ़ें: बालों में इस तरह लगाएं अदरक के ये 3 हेयर मास्क, बाल बनेंगे घने और लंबे

बालों में अदरक का तेल लगाने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Disclaimer