Doctor Verified

नारियल या बादाम का तेल! लंबे और घने बालों के लिए क्या है ज्यादा बेहतर

बालों को हेल्दी रखने के लिए कई लोग बादाम का तेल इस्तेमाल करते हैं, जबकि कुछ लोग नारियल का तेल, लेकिन इन दोनों में से बालों के लिए कौन-सा तेल बेहतर है आइए जानते हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
नारियल या बादाम का तेल! लंबे और घने बालों के लिए क्या है ज्यादा बेहतर


Coconut Oil Vs Almond Oil For Hair: आज के समय में महिला हो या फिर पुरुष झड़ते बालों की समस्या सबकी एक बड़ी परेशानी बनी हुई है। कई लोग तो झड़ते बालों की समस्या को अक्सर किसी न किसी बीमारी से भी जोड़ने लगे हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण है, बच्चों में भी हेयर फॉल की समस्या होना। दरअसल, प्रदूषण, खराब डाइट, लाइफस्टाइल और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स का बढ़ता इस्तेमाल झड़ते बालों का एक बड़ा कारण है। ऐसे में कई लोग हेयर फॉल से बचने और बालों को घने और मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, लोगों के बीच अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूजन पतले बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए? वहीं, कुछ लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि झड़ते बालों की समस्या को रोकने के लिए नारियल तेल या बादाम का तेल कौन-सा बेहतर है? तो आइए हरियाणा के सिरसा में स्थित रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं कि बालों के लिए नारियल तेल या बादाम का तेल कौन सा बेहतर है?

बालों के लिए बादाम का तेल या नारियल का तेल कौन सा बेहतर है? - Which is Better For Your Hair Coconut Oil Or Almond Oil in Hindi?

आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा के अनुसार, "बालों के लिए नारियल तेल ही बेहतर है, क्योंकि बादाम का तेल (balo me kaun sa tel lagaye) बालों पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जो हमारे दिमाग की लेयर्स होती हैं, जिसने दिमाग को ढका हुआ है और ब्रेन को न्यूट्रिशन देती है, बादाम का तेल उनका तर्पन करता है। बालों को न्यूट्रिशन देने के लिए आप नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।" इसलिए अपने बालों को पोषण देने के लिए और मजबूत बनाने के लिए आप बादाम तेल के इस्तेमाल से बचें और नारियल तेल का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: मोटी चोटी और घुटनों तक लंबे बालों के लिए रामबाण है, ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी, जानें फायदे

coconut-oil-vs-almond-oil-for-hair

बालों के लिए नारियल तेल के फायदे - Benefits Of Coconut Oil For Hair in Hindi

आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा के अनुसार, बालों में नारियल तेल लगाने से उन्हें पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं। इसके अलावा, नारियल तेल का इस्तेमाल इन तरीकों से भी आपके बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है-

  • बालों को नमी देकर उन्हें हाइड्रेटेड रखना और टूटने की समस्या को कम करना।
  • गीले होने पर आपके बालों में प्रोटीन की कमी और डैमेज होने से बचाना।
  • हवा, धूप और धुएं जैसे पर्यावरणीय नुकसान से बालों को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
  • नारियल तेल का इस्तेमाल आपके स्कैल्प को भी हेल्दी रखने में मदद करता है।
  • नारियल तेल बालों को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में फायदेमंद है।
  • स्कैल्प में डैंड्रफ और यूस्ट इंफेक्शन के विकास को रोकने में भी नारियल तेल लाभकारी माना जाता है।
  • नियमित रूप से नारियल तेल का उपयोग आपके बालों को झड़ने से रोकने (hair fall ke liye konsa oil best hai) में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: लगातार 4 हफ्ते इस्तेमाल करें ये हेयर मास्क, बेजान बालों में आएगी चमक और दूर होंगी कई समस्याएं

निष्कर्ष

बालों के लिए बादाम तेल के स्थान पर नारियल का तेल ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। नारियल का तेल आपके बालों को पोषण देने, झड़ने की समस्या को रोकने और मजबूत बनाने में मदद करता है।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • बालों के लिए सबसे बेस्ट ऑयल कौन सा होता है?

    झड़ते बालों को रोकने और घने बाल पाने के लिए आप नारियल ते, अरंडी का तेल या भृंगराज का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो घर पर भी कुछ जड़ी-बूटियों से अपने लिए एक बेहतरीन हेयर ग्रोथ ऑयल बना सकते हैं।
  • सबसे ज्यादा बाल झड़ने का कारण क्या है?

    बाल झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें तनाव, पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल असंतुलन और कुछ स्वास्थ्य समस्याएं शामिल हैं।
  • क्या खाने से बाल झड़ना बंद हो जाता है?

    अगर आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी या हार्मोनल असंतुलन के कारण के कारण हेयर फॉल की समस्या है तो आप अपनी डाइट में प्रोटीन, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, चिया सीड्स, हरी पत्तेदार सब्जियां आदि चीजें शामिल कर सकते हैं।

 

 

 

Read Next

गर्मियों में स्कैल्प की मसाज करना क्यों फायदेमंद है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer

TAGS