Doctor Verified

क्या विटामिन-ई कैप्सूल बालों का झड़ना रोक सकता है? जानें डॉक्टर की राय

आजकल हेयर स्टाइलिंग टूल्स, केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स और अनियमित खानपान बालों की सेहत पर बुरा असर डाल रहे हैं। जिसके कारण बालों के झड़ने की समस्या का लोग सामना करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या विटामिन-ई कैप्सूल बालों का झड़ना रोक सकता है? जानें डॉक्टर की राय


आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लोग अपने बालों की देखभाल सही से नहीं करते हैं और इन्हें स्टाइल करने के लिए हार्श केमिकल्स का उपयोग करते हैं। स्टाइलिंग टूल्स और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स से बालों का झड़ना, डैंड्रफ, बालों का कमजोर होना और समय से पहले बाल सफेद होना जैसी समस्याएं अब आम हो गई हैं। इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण, तनाव, केमिकल युक्त हेयर कलर और ट्रीटमेंट्स बालों के नेचुरल टेक्सचर को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे बाल न सिर्फ कमजोर होते हैं, बल्कि उनकी शाइन भी कम हो जाती है। इसके अलावा, खराब डाइट और पानी की कमी भी बालों की समस्याओं को बढ़ावा देती है। ऐसे में लोग बालों को हेल्दी बनाने के लिए घरेलू नुस्खों की तलाश में रहते हैं, जिनमें से एक विटामिन E के कैप्सूल है। इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की फाउंडर, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि शर्मा से जानिए कि क्या विटामिन E बालों का गिरना रोक सकता है?

क्या विटामिन E कैप्सूल बालों का गिरना रोक सकता है?

आज की लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। गलत खानपान और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से यह समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में, विटामिन E कैप्सूल को बालों के झड़ने को रोकने के लिए एक प्रभावी उपाय माना जाता है। लेकिन क्या यह सच में असरदार है? आइए इसे विस्तार से समझें।

इसे भी पढ़ें: स्कैल्प पर विटामिन E लगाने के होते हैं कई फायदे, झड़ते बालों से मिल सकता है छुटकारा

डॉक्टर रश्मि शर्मा बताती हैं कि विटामिन E एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्कैल्प पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है। ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस तब होता है जब फ्री रेडिकल्स बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। विटामिन E इन फ्री रेडिकल्स को बेअसर करता है और स्कैल्प की हेल्थ को बेहतर बनाता है। इसके अलावा, विटामिन E स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषण मिलता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और नए बाल उगने की प्रक्रिया तेज होती है। विटामिन E कैप्सूल का सेवन डॉक्टर की सलाह पर रोजाना किया जा सकता है। डॉक्टर का मानना है कि विटामिन E बालों के झड़ने को रोकने में मददगार हो सकता है, लेकिन यह अकेला समाधान नहीं है। बैलेंस डाइट, प्रोटीन और आयरन जैसे पोषक तत्वों का सेवन भी बालों की ग्रोथ और हेल्थ के लिए जरूरी है।

Vitamin E

इसे भी पढ़ें: बालों का झड़ना और टूटना कम करने के लिए गुड़हल के फूल में मिलाएं ये 4 चीजें, पाएं बेहतरीन रिजल्ट

बहुत ज्यादा बाल झड़ने का क्या कारण हो सकता है? - What is the reason for excessive hair fall

विटामिन E का उपयोग बालों की सेहत को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं।

  • पीरियड्स, गर्भावस्था और मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल बदलावों के कारण बालों का झड़ना बढ़ सकता है।
  • विटामिन और खनिजों की कमी, खासकर आयरन, जिंक और बायोटिन की कमी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है।
  • मानसिक तनाव और चिंता से भी बालों का झड़ना हो सकता है।
  • धूल, प्रदूषण और हानिकारक UV किरणों के कारण बालों की सेहत प्रभावित होती है।
  • ज्यादा गर्मी, केमिकल ट्रीटमेंट्स और बालों को ज्यादा धोने से बालों का झड़ना बढ़ सकता है।

निष्कर्ष

विटामिन E कैप्सूल बालों के झड़ने को रोकने और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक हो सकता है। लेकिन यह ध्यान रखें कि संतुलित डाइट और सही हेयर केयर रूटीन के साथ इसका इस्तेमाल करना ज्यादा प्रभावी होगा।

All Images Credit- Freepik

Read Next

प्रोटीन की कमी से झड़े बालों को दोबारा उगने में कितना समय लगता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer