Coconut Milk And Yogurt Hair Mask Benefits: आजकल की लाइफस्टाइल में खानपान, धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से लोग बालों की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन दिनों बाल टूटना, गिरना, झड़ना और ड्राई होना एक आम प्रॉब्लम हो गई है। बालों से जुड़ी इस तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के शैंपू, कंडिनशर, हेयर ऑयल और बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि हर बार इस तरह की चीजें बालों की प्रॉब्लम को 100 प्रतिशत सॉल्व कर दें, यह जरूरी नहीं हैं। अगर आप भी बालों की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुके हैं और अब कोई नेचुरल तरीका खोज रहे हैं, तो आज हम आपको एक स्पेशल हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं। इस हेयर मास्क के लिए आपको नारियल के दूध की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं इस हेयर मास्क के बारे में।
नारियल का दूध और दही का हेयर मास्क- Coconut Milk And Yogurt Hair Mask
ब्यूटी एक्सपर्ट माही सिंह का कहना है कि नारियल के दूध और दही के मास्क को आसान से टिप्स फॉलो करके घर पर ही बनाया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है नारियल के दूध और दही का हेयर मास्क।
इसे भी पढ़ेंः नारियल के दूध से घर पर इस तरह बनाएं शैंपू, इस्तेमाल करने से दूर होंगी बालों की ये समस्याएं
सामग्री की लिस्ट
- नारियल का दूध- 1 से 2 कप (बालों की लंबाई के हिसाब से)
- दही- 2 बड़ा चम्मच
- कपूर- 1-2 पीस
- शॉवर कैप (मास्क को ढकने के लिए)
बनाने का तरीका
- सबसे पहले कपूर को ब्लेंडर या सिल बट्टे पर अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें।
- अब एक बड़ा बाउल लें और उसमें 2 कप नारियल का दूध डालें।
- नारियल के दूध में 2 बड़े चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- इस पेस्ट में पिसा हुआ कपूर मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
- स्कैल्प से बालों के सिरों तक लगाने के लिए आपका हेयर मास्क तैयार हो चुका है।
- अब पेस्ट को सही तरीके से बालों पर लगाएं। इसके बाद बालों को शावर कैप से ढक लें और इसे एक या दो घंटे के लिए छोड़ दें।
- जब हेयर मास्क सही तरीके से सूख जाए, तो बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
- हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नारियल का दूध और दही का हेयर मास्क लगाने के फायदे- Coconut Milk and Curd Hair Mask Benefits
नारियल के दूध में विटामिन सी, ई, बी1, बी3, बी5 और बी6 के साथ ही आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और सेलेनियम होता है। यह स्कैल्प को पोषण देकर बालों का टूटना और गिरना बंद करने में मदद करता है।
इस हेयर मास्क में कपूर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से यह बालों में होने वाली रूसी और जूं से राहत दिलाने में मददगार है।
इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। जाहिर सी बात है जब स्कैल्प हेल्दी रहेंगे तो बालों की लंबाई और मोटाई बढ़ेगी। कपूर में प्रोबायोटिक होता है। इसका इस्तेमाल बालों में करने से वह मुलायम और चमकदार बनते हैं।
नोट: बालों में नारियल के दूध और दही का हेयर मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली या जलन जैसी समस्या होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें। ध्यान रहे कि नारियल का दूध हर किसी के बालों को सूट नहीं करता है, इसलिए पैच टेस्ट लेना बहुत जरूरी है।