
Best Way To Wash Your Hair With Shampoo: बालों की समस्याएं जैसे की झड़ना, टूटना और गिरना रोकने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। बाजार में मिलने वाले कई तरह के तेल, मसाज क्रीम, हेयर मास्क और हेयर ट्रीटमेंट तक करवाते हैं। बालों के लिए जब हम इस तरह की चीजें करते हैं, तो जेब का खाली होना तो बनता है बॉस। इसके बाद जब ये चीजें रिजल्ट नहीं देती हैं, तो मन अलग लेवल पर दुखी होता है। हालांकि जब हम बालों के लिए इस तरह की चीजें कर रहे होते हैं, तो इसकी मुख्य वजह क्या है यह भूल जाते हैं। बालों के झड़ने, टूटने और गिरने की असली वजह हो सकती है आपका गलत तरीके से शैंपू करना। जी हां, अगर आप बालों में सही तरीके से शैंपू नहीं करते हैं, तो यह कई समस्याओं की वजह बन सकता है।
फेमस हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का मानना है कि लोग शैंपू तो करते हैं, लेकिन इसे करने का सही तरीका क्या है इसके बारे में जानकारी कम ही लोगों को है। एक्सपर्ट के मुताबिक शैंपू में मौजूद केमिकल का असर काफी अधिक प्रभावशाली होता है। इसका इस्तेमाल सही तरीके से न किया जाए, तो यह हेयर स्कैल्प और हेयर टेक्सचर को डैमेज करने लगते हैं। अब आप बालों में शैंपू करने का सही तरीका क्या है इसके बारे में सोच रहे होंगे, तो एक्सपर्ट से इसका भी जवाब दिया है। आइए जानते है इसके बारे में।
इसे भी पढ़ेंः गर्मी में नहाने के पानी में मिलाएं ये 4 चीजें, दिनभर फ्रेश फील करेंगे आप
बालों में शैंपू करते वक्त होती हैं यह गलती
शैंपू करते वक्त अक्सर लोग पहले बालों को गीला करते हैं। इसके बाद शैंपू को हथेली में लेते हैं और बालों पर रगड़ने लगते हैं। जैसे ही शैंपू बालों में झाग बनाता है लोग इसे पानी से धो लेते हैं। शैंपू करने का यह तरीका स्कैल्प और बालों की लंबाई को डैमेज करता है। जिसकी वजह से बालों का झड़ना, टूटना और गिरना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
शैंपू करने का सही तरीका - Right Way to Use Shampoo
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का मानना है कि बालों में कभी भी डायरेक्ट शैंपू अप्लाई नहीं करना चाहिए। बालों में सीधे शैंपू लगाने से यह टेक्सचर को डैमेज कर देता है। इसके बजाय शैंपू को पहले पानी में मिलाएं और फिर इसका इस्तेमाल करें। शैंपू को थोड़े से पानी में मिलाने से केमिकल्स डाइल्यूट हो जाते हैं, जिससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में घर पर बनाएं ये स्पेशल हेयर सीरम, बाल नहीं होंगे चिपचिपे
View this post on Instagram
हेयर एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि शैंपू करने से पहले बालों में तेल जरूर लगाना चाहिए। बालों में तेल लगाने से यह शैंपू के मौजूद केमिकल्स के प्रभाव को कम करता है, जिससे इसका प्रभाव कम करने में मदद मिलती है। शैंपू से पहले बालों में तेल लगाने से बालों में नमी बनी रहती है, जिससे हेयर फॉल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
Pic Credit: Freepik.com