बालों को धोने से पहले जरूर करें ये काम, बाल रहेंगे मजबूत और हेल्दी

Hair Care Tips Before Washing: बालों को धोने से पहले कुछ जरूरी सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए, ऐसा न करने से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: May 09, 2023 17:40 IST
बालों को धोने से पहले जरूर करें ये काम, बाल रहेंगे मजबूत और हेल्दी

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Hair Care Tips Before Washing: बालों की उचित देखभाल न होने पर कम उम्र में बाल सफेद होना, गंजापन और बाल झड़ने की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। बालों को मजबूत और शाइनी बनाए रखने के लिए लोग तमाम तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। बालों की देखभाल से जुड़ी गलतियों के कारण आपको कई गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से बालों में रूखापन, बाल झड़ने की समस्या समेत कई परेशानियों की शुरुआत हो सकती है। बालों को समय-समय पर धोने से आपके स्कैल्प और बालों में मौजद गंदगी साफ होती है और बाल मुलायम और हेल्दी बनते हैं। लेकिन यह देखा गया है कि अक्सर लोग बालों को धोते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से बालों को नुकसान पहुंचता है। आइये इस लेख में जानते हैं बालों को धोने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बालों को धोने से पहले जरूर करें ये काम- Pre Wash Hair Care Tips in Hindi

हेयर वॉश करने का मतलब सिर्फ शैंपू लगाकर बालों को धुलना नहीं होता है। हेयर वॉश करते समय बालों को नुकसान न पहुंचे इसके लिए आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। आज के समय में मार्केट में मौजूद ज्यदातर हेयर केयर प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं, इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। बालों को धोने के लिए लोग शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। 

Hair Care Tips Before Washing

इसे भी पढ़ें: घुंघराले बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बढ़ेगी सॉफ्टनेस और शाइन

बालों को धोने से पहले ये काम कर लेने से आपको हेयर डैमेज का खतरा नहीं रहता है-

1. बालों को पहले गीला कर लें- Wet You Hair Properly Before Wahing

कुछ बालों को धुलते समय ड्राई बालों पर ही शैंपू का इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसा करना बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए बालों को धोने से पहले अच्छी तरह से गीला कर लें और फिर शैंपू का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके स्कैल्प और बालों में शैंपू अच्छी तरह से लगेगा और बालों की ढंग से सफाई होगी।

2. बालों के टाइप के अनुसार शैंपू लगाएं- Choose Right Shampoo For Your Hair Type

बालों में किसी भी तरह का शैंपू लगाने से बचना चाहिए। ज्यादातर लोग अपने हेयर टाइप के अनुसार शैंपू का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसा करने से आपके बालों को कई नुकसान पहुंचते हैं। अगर आपके बाल नॉर्मल हैं तो बालों में जेंटल शैंपू का इस्तेमाल करें। मोटे बालों में मॉइस्चराइजिंग शैंपू का इस्तेमाल करें। आप बालों का टाइप और शैंपू का चयन करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं।

3. बहुत गर्म पानी से बाल न धोएं- Never Use Too Hot Water On Hair

बाल धोते समय बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान हो सकता है। बालों को धोते समय बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल करने से एसेंशियल न्यूट्रिएन्ट और ऑयल निकल जाते हैं। इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं और डैंड्रफ बढ़ने का खतरा रहता है।

4. सही कंडीशनर का चुनाव करें- Use Right Hair Conditioner

बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। हेयर वॉश के बाद कंडीशनर लगाने से आपके बाल मुलायम और हेल्दी होते हैं। लेकिन बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करने से पहले अपने हेयर टाइप के अनुसार कंडीशनर का चाय करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: दही से बाल कैसे धोएं? जानें तरीका जिससे बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार

बालों को धोने से पहले ऊपर बताई गयी बातों का ध्यान रखने से आपके बालों को नुकसान पहुंचने का खतरा कम होता है। बालों की केयर करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी सावधानियों का ध्यान रखना भी है। बालों को धोते समय गलतियों की वजह से आपके बाल ड्राई और बेजान हो सकते हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

 
Disclaimer