Gulab ke Pani se Bal Dhone ke Fayde: गुलाब के फूलों का पानी त्वचा के साथ ही, बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। गुलाब के फूलों का पानी बालों की खूबसूरती को बढ़ाने में असरदार होता है। वैसे तो अक्सर गुलाब के फूलों का हेयर मास्क इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहें तो बालों को चमकदार, मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए गुलाब के फूलों के पानी से बाल भी धो सकते हैं। गुलाब के फूलों के पानी से हेयर वॉश करने से बाल नेचुरली खूबसूरत बनते हैं। इसके अलावा भी गुलाब के फूलों के पानी से बाल धोने से कई फायदे मिलते हैं। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं गुलाब के फूलों के पानी से बाल धोने के फायदे-
गुलाब जल से बाल धोने के फायदे- Gulab Jal se Bal Dhone ke Fayde
1. बालों को मॉइश्चराइज करे
अगर आपके बाल ड्राई, रूखे और बेजान हैं, तो गुलाब के फूलों के पानी से बाल धोना फायदेमंद हो सकता है। गुलाब जल से हेयर वॉश करने से बाल मॉइश्चराइजर और हाइड्रेट होते हैं। गुलाब जल रूखे और बेजान बालों से छुटकारा दिलाता है। आप सर्दियों में रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए गुलाब के फूलों के पानी से बाल धो सकते हैं। गुलाब जल बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- केराटिन ट्रीटमेंट से आप भी बना सकते हैं अपने बालों को चमकदार और खूबसूरत
2. बालों को चमकदार बनाए
चमकदार बाल खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं। लड़का हो या लड़की, हर व्यक्ति बालों को चमकदार बनाना चाहता है। बालों को चमकदार बनाने के लिए अक्सर लोग स्मूदनिंग का सहारा लेते हैं। आप चाहें तो बालों को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए गुलाब के फूलों के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब के फूलों का पानी बालों की खूबसूरती को बढ़ाने में असरदार होते हैं।
3. बालों के पीएच लेवल को बैलेंस करे
गुलाब जल त्वचा और बालों के पीएच लेवल को बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है। दरअसल, जब पीएच लेवल बैलेंस में रहता है, तो बाल खूबसूरत बने रहते हैं। गुलाब जल बालों और स्कैल्प, दोनों की हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। गुलाब के फूलों का पानी स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने में मदद करता है। इससे बाल जड़ से मजबूत बनते हैं। गुलाब जल बालों को ड्राईनेस से भी बचाता है।
इसे भी पढ़ें- DIY Conditioner : रूखे-बेजान बालों से छुटकारा पाने और बालों को चमकदार बनाने में मददगार हैं ये 3 होममेड कंडीशनर
4. बालों को कंडीशन करे
गुलाब के फूलों का पानी बालों को कंडीशन करने में मदद करता है। गुलाब के पानी में कंडीशनिंग गुण होते हैं, जो बालों को मुलायम बनाते हैं। गुलाब के फूलों का पानी बालों को सुलझाने और हाइड्रेट रखने में मदद करता है। अगर आप गुलाब के फूलों के पानी से बाल धोएंगे, तो इससे आपके बाल आसानी से सुलझ सकते हैं। इससे बालों का झड़ना भी रुकता है।
5. स्कैल्प हेल्थ को बेहतर बनाए
गुलाब के फूलों का पानी स्कैल्प की सूजन और खुजली को कम करने में मदद करता है। गुलाब जल स्कैल्प की खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है। गुलाब जल स्कैल्प इंफेक्शन से भी बचाता है। अघर आप गुलाब के फूलों के पानी से बाल धोएंगे तो इससे बालों और स्कैल्प को संक्रमण से बचाया जा सकता है।
गुलाब के फूलों के पानी से बाल कैसे धोएं?- How to Wash Hair with Rose Petals Water in Hindi
- बालों की खूबसूरती बढ़ाने और बालों को मुलायम बनाने के लिए आप गुलाब के फूलों के पानी से बाल धो सकते हैं।
- इसके लिए आप गुलाब के फूलों को पानी में भिगोएं और अच्छी तरह से उबाल लें।
- अब इस पानी को छान लें और फिर इससे अपने बालों और स्कैल्प को अच्छी तरह धोएं।
- आप चाहें तो गुलाब के फूलों के पानी को स्कैल्प और बालों पर छिड़क भी सकते हैं।
- आप इस पानी को बालों पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह से धोएं।
- आप चाहें तो गुलाब के फूलों के पानी में शैंपू मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इससे बालों मुलायम और खूबसूरत बनेंगे। इससे बालों को नमी मिलेगी।
गुलाब के फूलों के पानी को बालों पर लगाना बेहद फायदेमंद होता है। आप बालों को खूबसूरत, कोमल और मुलायम बनाने के लिए इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब के फूलों का पानी बालों को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रखेगा।