Expert

बालों की हर प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा गोंद कतीरा और मेथी का शैंपू, मास्टर शेफ अरूणा से जानें रेसिपी और फायदे

Gond katira and Methi shampoo Benefits: मास्टर शेफ अरूणा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इस स्पेशल शैंपू की रेसिपी बताई है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की हर प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा गोंद कतीरा और मेथी का शैंपू, मास्टर शेफ अरूणा से जानें रेसिपी और फायदे


Gond katira and Methi shampoo recipe and benefits: आजकल हर कोई बाल झड़ने और टूटने की समस्या से जूझ रहा है। ऑफिस की मीटिंग से लेकर दोस्तों की पार्टी के बीच में एक बार तो बालों से जुड़ी प्रॉब्लम का जिक्र होता ही है। कुछ लोग शिकायत करते हैं कि उनके बाल स्कैल्प से जा रहे हैं, तो कुछ बालों के बीच में टूटने से परेशान हैं। बालों की समस्या से जूझ रहे लोगों की खास बात यह है कि ये लोग दोस्तों, रिश्तेदार और सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए तैयार जाते हैं। जिसकी वजह सिर्फ इतनी है कि उनके स्कैल्प से और बाल न जाएं। लेकिन हर बार इस तरह के नुस्खे बालों पर फिट नहीं बैठते हैं और कंडीशन अच्छी होने की बजाय और भी खराब हो जाती है। इन दिनों आप भी अगर बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, और कई शैंपू व प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके थक चुके हैं, तो अब मास्टर शेफ अरूणा विजय द्वारा बताए गए होममेड शैंपू का इस्तेमाल करके देखिए। मास्टर शेफ अरूणा विजय का कहना है कि इस शैंपू का इस्तेमाल करने से बालों की जुड़ी समस्या से राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं इस शैंपू की रेसिपी और इसे बालों में लगाने के फायदों के बारे में।

गोंद कतीरा और मेथी शैंपू बनाने के लिए सामग्री- Ingredients to make Gond Katira and Fenugreek Shampoo

  • मेथी दाना - 1 बड़ा चम्मच
  • अलसी के बीज - 1 बड़ा चम्मच
  • चावल - 1 बड़ा चम्मच
  • गोंद कतीरा- 1 बड़ा चम्मच
  • सोप नट - 50 ग्राम
  • पानी 2 से 4 बड़े कप
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Aruna Vijay (@aruna_vijay_masterchef)

गोंद कतीरा और मेथी शैंपू बनाने का तरीका- How to make Gond Katira and Fenugreek Shampoo

- इस शैंपू को बनाने के लिए एक बड़े बाउल में 1 चम्मच गोंद कतीरा, अलसी के बीज और मेथी डाल लें।

- इसी बाउल में पानी डालकर इसे रातभर भिगो कर रख दीजिए, ताकि सारी चीजें अच्छे से फूल जाएं।

- रात भर में जब सभी चीजें पानी में फूल जाएं, तो इसे 10 से 15 मिनट के लिए गैस पर अच्छे से उबाल लीजिए

- इस मिश्रण को गैस पर उबालने के बाद सोप नट से सारे बीज एक-एक करके निकाल लीजिए।

- अब इस मिश्रण को एक कांच के एयर टाइट कंटेनर में छानकर भर लीजिए।

- आपका 100 प्रतिशत नैचुरल शैंपू बालों में इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है। इसे आप 1 सप्ताह तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Acne Prone Skin से छुटकारा पाने के लिए एक्सपर्ट ने फॉलो की ये 7 चीजें, आप भी कर सकते हैं ट्राई

गोंद कतीरा और मेथी शैंपू के फायदे- Benefits of Gond Katira and Fenugreek Shampoo

1. मास्टर शेफ अरूणा की मानें तो बालों में गोंद कतीरा और मेथी का शैंपू लगाने से कई फायदे मिलते हैं। यह शैंपू स्कैल्प को डीप क्लीन करके बालों के टूटना और झड़ना रोकने में मदद करता है।

2. गोंद कतीरा और मेथी के शैंपू में निकोटिनिक पाया जाता है। यह स्कैल्प को अंदर से पोषण देकर बालों की ड्राईनेस और फ्रीकिनेस को खत्म करता है। साथ ही, बालों को मुलायम बनाता है।

3. इस शैंपू में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प पर रूसी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करके डैंड्रफ को आने से रोकता है। इतना ही नहीं यह शैंपू स्कैल्प में होने वाली खुजली को भी ठीक करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ेंः

क्या वाकई स्किन लाइटनिंग सोप का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

4. मेथी में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं। इस शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल प्राकृतिक रूप से काले और घने बनते हैं।

All Image Credit: Freepik.com

 

Read Next

घने और लंबे बालों के लिए रोज पिएं मिक्स सीड्स और खजूर से बनी स्मूदी, जानें फायदे और रेसिपी

Disclaimer