Doctor Verified

घर बैठे करें सैलून जैसा हेयर वॉश, जानें सिल्की-स्‍मूद बालों के लिए 5 आसान तरीके

क्या आप भी घर बैठे सैलून जैसे सिल्की-स्मूद बाल पाना चाहते हैं? सही तकनीक और थोड़ी केयर से ये मुमकिन है। जानें कैसे आप सही हेयर र‍िंस तकनीक, मसाज वगैरह की मदद से बालों में नेचुरल शाइन और हेल्दी लुक ला सकते हैं और वो भी बिना किसी सैलून विजिट के।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर बैठे करें सैलून जैसा हेयर वॉश, जानें सिल्की-स्‍मूद बालों के लिए 5 आसान तरीके


सैलून में हेयर वॉश का अनुभव बेहद रिलैक्सिंग होता है। जब प्रोफेशनल हाथों से सिर की जेंटल मसाज की जाती है, तो स्ट्रेस अपने आप दूर हो जाता है। गुनगुने पानी से बालों की डीप क्लीनिंग और कंडीशनिंग से हर स्ट्रैंड सिल्की महसूस होता है। अरोमा प्रोडक्ट्स की खुशबू सुकून देती है और बालों में नेचुरल शाइन आ जाती है। सैलून में जाकर हेयर वॉश करवाना क‍िसे पसंद नहीं होगा, लेक‍िन सैलून हेयर वॉश काफी महंगे होते हैं इसल‍िए हर हेयर वॉश के ल‍िए सैलून में जाना संंभव नहीं है। हालांक‍ि सैलून स्‍टाइल हेयर वॉश घर बैठे करना संभव है। कुछ आसान ट‍िप्‍स हैं ज‍िनकी मदद से आपके बाल ब‍िल्‍कुल सैलून जैसे स्‍मूद और स‍िल्‍की नजर आएंगे। इस लेख में जानेंगे सैलून जैसा हेयर वॉश घर बैठे करने के आसान तरीके। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Dr. Atula Gupta, Chief Dermatologist and Medical Director, Skinaid Clinic, Gurgaon से बात की।

salon-like-hair-wash

1. बालों को धोने से पहले ऑयल मसाज करें- Pre Wash Oil Massage

  • हेयर वॉश से पहले नारियल, आर्गन या बादाम तेल से हल्की मसाज करें।
  • Dr. Atula Gupta ने बताया क‍ि इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की जड़ों को पोषण मिलता है।
  • 30 मिनट बाद हल्के शैंपू से बाल धोएं।
  • यह स्‍टेप बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है।

2. गुनगुने पानी से बालों को धोएंं- Use Lukewarm Water For Hair Wash

  • बहुत गर्म पानी से बाल धोने से स्कैल्प ड्राई और बाल रफ हो जाते हैं।
  • इसलिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
  • Dr. Atula Gupta ने बताया क‍ि गुनगुना पानी, बालों से गंदगी और ऑयल को निकालने में मदद करता है और यह नेचुरल मॉइश्चर को नहीं छीनता है।

3. शैंपू को डायरेक्ट न लगाएं- Don’t Apply Shampoo Directly

  • शैंपू को सीधे सिर पर लगाने के बजाय पहले उसे पानी में मिलाएं और फिर लगाएं।
  • इससे शैंपू स्कैल्प पर समान रूप से फैलता है और हेयर स्ट्रैंड्स को नुकसान नहीं पहुंचता।
  • सल्फेट-फ्री और पैरबेन-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें ताकि बालों की नमी बनी रहे।

4. कंडीशनर सिर्फ बालों के सिरों पर लगाएं- Apply Conditioner On Hair Ends

  • कंंडीशनर को स्‍कैल्‍प पर न लगाकर केवल बालों के स‍िरे पर लगाएं।
  • इससे बाल ड‍िटैंगल होते हैं और उसमें नेचुरल शाइन आती है।
  • कंडीशनर को 2-3 म‍िनट तक रहने दें और फ‍िर ठंडे पानी से धो लें।
  • इससे बालों के क्‍यूट‍िकल्‍स सील हो जाते हैं।

5. बालों को रगड़ें नहीं, हल्के हाथ से सुखाएं- Don’t Rub Hair Pat Dry

  • हेयर वॉश के बाद तौल‍िए से बालों को जोर-जोर से रगड़ने के बजाय हल्‍के हाथ से थपथपाएं।
  • इससे बालोंं में फ्र‍िज नहीं होगी और बाल स्‍मूद बने रहेंगे।

निष्कर्ष:

सैलून जैसे बाल पाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट करवाने की जरूरत नहीं है, बस सही हेयर वॉश रूटीन अपनाना काफी है। हेयर वॉश से पहले ऑयल मसाज, कंडीशनर अप्‍लाई करना, गुनगुने पानी से हेयर र‍िंस जैसे आसान स्टेप्स आपके बालों को सॉफ्ट, शाइनी और सैलून-फ्रेश बना सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • हेयर वॉश कितने दिन में करना चाहिए?

    बालों के प्रकार पर निर्भर करता है, ऑयली स्कैल्प वाले लोग हर 2 दिन में और ड्राई बालों वाले 3-4 दिन में हेयर वॉश करें। बार-बार हेयर वॉश करने से बालों का नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ सकता है।
  • हेयर वॉश करने का सही तरीका क्या है?

    पहले बालों को गुनगुने पानी से गीला करें, फिर हल्का शैंपू लेकर स्कैल्प पर मसाज करें। बाद में ठंडे पानी से धोएं और कंडीशनर सिर्फ बालों के निचले हिस्से पर लगाएं।
  • सिर में जमा मैल कैसे निकालें?

    हफ्ते में एक बार स्कैल्प की डीप क्लीनिंग करें। एलोवेरा जेल या एप्पल साइडर विनेगर रिंस का इस्तेमाल करें। ये स्कैल्प से डेड स्किन, ऑयल और डस्ट हटाकर बालों को हेल्दी बनाते हैं।

 

 

 

Read Next

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है हल्दी, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 27, 2025 18:05 IST

    Modified By : Yashaswi Mathur
  • Oct 27, 2025 18:05 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS