हेयर स्‍पा करवाने से पहले और बाद में फॉलो करें ये हेयर केयर ट‍िप्‍स, स्‍वस्‍थ रहेंगे बाल

Hair Spa: बालों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए हेयर स्‍पा ट्रीटमेंट ल‍िया जाता है। लेक‍िन इस ट्रीटमेंट से पहले कुछ जरूरी ट‍िप्‍स के बारे में जान लें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर स्‍पा करवाने से पहले और बाद में फॉलो करें ये हेयर केयर ट‍िप्‍स, स्‍वस्‍थ रहेंगे बाल

Hair Spa Treatment: धूल-म‍िट्टी और प्रदूषण के कारण बाल जल्‍दी खराब हो जाते हैं। केम‍िकल्‍स के अध‍िक प्रयोग के कारण भी बालों पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है। कई बार साफ-सफाई न रखने के कारण भी बाल जल्‍दी गंदे हो जाते हैं और आगे जाकर हेयर फॉल का कारण बनते हैं। बालों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए समय-समय पर हेयर स्‍पा लेना फायदेमंद माना जाता है। हेयर स्‍पा की मदद से बालों को मुलायम और स्‍वस्‍थ रखा जा सकता है। कुछ लोग घर पर हेयर स्‍पा ट्रीटमेंट लेते हैं, तो कुछ लोग पार्लर जाकर ट्रीटमेंट लेते हैं। हेयर स्‍पा तभी ठीक से अपना असर द‍िखा सकता है, जब आप हेयर स्‍पा से पहले और बाद भी, सभी जरूरी हेयर केयर ट‍िप्‍स फॉलो करेंगे। हेयर स्‍पा से जुड़े ट‍िप्‍स को आगे व‍िस्‍तार से जानते हैं। 

hair spa treatment

हेयर स्‍पा से पहले क‍िन बातों का ख्‍याल रखें?- Tips To Follow Before Hair Spa 

  • हेयर स्‍पा से पहले हेयर स्‍टाइल‍िस्‍ट या हेयर एक्‍सपर्ट से कंसल्‍ट करें क‍ि आपके बालों से संबंध‍ित कोई समस्‍या तो नहीं है। 
  • इसके बाद, बालों को साफ करें। लोग यह सोचकर बालों को साफ नहीं करते क‍ि क्‍योंक‍ि हेयर स्‍पा सेशन में बालों को साफ भी क‍िया जाता है। लेक‍िन घर से शैंपू करके जाएंगे, तो धूल-म‍िट्टी और गंदगी के च‍िपके रहने का डर नहीं रहेगा। 
  • हेयर स्‍पा से पहले हेयर स्टाइल‍िंग प्रोडक्‍ट्स जैसे- हेयर स्‍पा या जेल का इस्‍तेमाल करने से बचें।    
  • अगर आप पार्लर जाकर हेयर स्‍पा करवा रहे हैं, तो हेयर प्रोडक्‍ट्स के बारे में एक्‍सपर्ट से पूरी जानकारी लें। 

इसे भी पढ़ें- हेयर स्‍पा कराने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, हेल्‍दी रहेंगे बाल

हेयर स्‍पा के बाद क‍िन बातों का ख्‍याल रखें?- Tips To Follow After Hair Spa

  • हेयर स्‍पा के तुरंत बाद, बालों को धोने से बचें। कम से कम 24 से 48 घंटे तक बालों को शैंपू करने से बचें। 
  • हेयर स्‍पा के बाद, हेयर स्‍टाइल‍िंग मशीन्‍स का उपयोग कम से कम करें। इससे बाल डैमेज होते हैं और हेयर स्‍पा का असर कम होता है।
  • हेयर स्‍पा के बाद, हर 6 से 8 हफ्तों में स्‍प‍िल्‍ट एंड्स की समस्‍या से बचने के ल‍िए, बालों को ट्र‍िम करवाते रहें।
  • सोते समय, सैट‍िन या स‍िल्‍क के मटेर‍ियल का प‍िलो कवर यूज करें, इससे बाल कम टूटेंगे और हेल्‍दी रहेंगे।  

बालों को जरूरत से ज्‍यादा शैंपू करने से बचें- Avoid Overuse of Shampoo on Hair 

बालों को ज्‍यादा धोने से, स्‍कैल्‍प का नेचुरल ऑयल खत्‍म हो जाता है इसल‍िए बालों को डैमेज होने से बचाने के ल‍िए हेयर स्‍पा से पहले और बाद में, शैंपू का ज्‍यादा इस्‍तेमाल न करें। हेयर स्‍पा से पहले और बाद में, बालों को ज्‍यादा टाइट बांधने से भी बचना चाह‍िए। टाइट हेयर स्‍टाइल के कारण बाल ज्‍यादा टूटते हैं। जो लोग हेयर स्‍पा करवाते हैं, वह कभी-कभी यह सोच लेते हैं क‍ि हेयर स्‍पा के बाद उन्‍हें बालों की केयर करने की जरूरत नहीं है। जबक‍ि ऐसा नहीं है। हेयर स्‍पा के बाद भी, बालों में तेल लगाएं, बालों को समय-समय पर ट्र‍िम करें और बालों को साफ रखनें पर गौर करें। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

गर्मियों में फ्रिजी बालों की समस्या से राहत पाने के लिए लगाएं तुलसी के ये 3 हेयर पैक, रूखापन होगा कम

Disclaimer