Hair Spa in Hindi: बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए हेयर स्पा ट्रीटमेंट कराया जाता है। ड्राई और डैमेज हुए बालों को मुलायम बनाने का यह एक अच्छा तरीका है। जिन लोगों को हेयर स्पा के बारे में नहीं पता उन्हें मैं बता दूं कि हेयर स्पा करने के लिए पहले बालों को शैंपू करके साफ किया जाता है। फिर बालों पर हेयर क्रीम लगाई जाती है। इसके बाद बालों पर हेयर मास्क अप्लाई किया जाता है और स्टीम दिया जाता है। फिर बालों पर कंडीशनर लगाकर बालों को फिर से धोकर सुखाते हैं। ऐसा माना जाता है कि हेयर स्पा कराने से बालों की ग्रोथ तेज होती है, बाल मुलायम बनते हैं और डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। लेकिन हेयर स्पा कराने के लिए कुछ सावधानियों को बरतने की जरूरत है। ऐसा न करने पर आपका टाइम, मनी और एनर्जी वेस्ट हो सकता है। तो चलिए जानते हैं हेयर स्पा कराने से पहले हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
1. हेयर स्पा कितनी बार कराना चाहिए?- Hair Spa in Hindi
किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा करेंगे, तो वह फायदे देने के बजाय आपको नुकसान पहुंचाएगा। इसी तरह अगर आप हेयर स्पा को बार-बार कराएंगे, तो बाल डैमेज हो सकते हैं। हेयर स्पा को हर हफ्ते कराने के बजाय महीने में 2 बार करा सकते हैं। 15 दिन में केवल 1 ही बार हेयर स्पा कराना चाहिए। महीने में 1 बार भी हेयर स्पा कराना काफी है।
2. स्टाइलिंग से बचें- Avoid Styling Hair After Spa
ज्यादा महिलाएं किसी खास फंक्शन में जाने से पहले हेयर स्पा कराती हैं। पार्टी या फंक्शन में बालों को नया लुक देने के लिए बालों को स्टाइल किया जाता है। बालों को स्टाइल करने के लिए हीटिंग टूल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि हेयर स्पा के बाद ब्लोअर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे बालों को मिलने वाला पोषण खत्म हो जाता है।
3. ऑयल और हेयर पैक ना लगाएं- Avoid Oil and Hair Pack Just After Spa
हेयर स्पा कराने जा रही हैं, तो एक और बात का ख्याल रखें कि हेयर स्पा के बाद ऑयल या हेयर पैक अप्लाई नहीं करना है। हेयर स्पा के 2 से 3 दिन बाद कंडीशनर और सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों में नमी और शाइन बनी रहेगी। इस बात का भी ख्याल रखें कि स्पा के कुछ दिन बाद जब आप शैंपू का इस्तेमाल करें तो उसे पहले पानी में डायल्यूट कर लें। मतलब शैंपू सीधे बालों पर लगाने से पहले उसे थोड़े से पानी के साथ मिलाकर फिर स्कैल्प या बालों पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें- मजबूत और शाइनी बालों के लिए आप भी लेते हैं 'हेयर स्पा'? जानें आपके बालों के लिए कितना है फायदेमंद
4. हेयर स्पा के बाद धूल-मिट्टी से बचें- Prevent Hair From Dust
हेयर स्पा कराने के बाद अगर आप अपने बालों को खोलकर फ्लॉन्ट करने के बारे में सोच रही हैं, तो अपना विचार बदल लें। स्पा के बाद बालों को खुली हवा में नहीं खोला जाता। हेयर स्पा कराने के बाद बालों को धूल-मिट्टी से बचाना जरूरी हो जाता है। बाहर जाने से पहले अपने बालों को स्कार्फ या हैट से ढककर रखें। बालों को ज्यादा टाइट बांधना भी अच्छा नहीं है इसलिए बालों को थोड़ा लूज बांधें।
इसे भी पढ़ें- क्या है Hair Botox ट्रीटमेंट? जानें इस प्रकिया के बाद क्या करें और क्या नहीं
5. हेयर स्पा के बाद हेयर वॉश न करें- Avoid Hair Wash After Spa
आप हेयर स्पा कराने जा रहे हैं, तो आपको बता दें कि हेयर स्पा के बाद 2 से 3 दिनों तक हेयरवॉश नहीं किया जाता है। बालों पर किसी भी तरह पानी का इस्तेमाल करने से बचना है। ऐसा इसलिए क्योंकि हेयर स्पा के दौरान बालों की डीप कंडीशनिंग की जाती है। अगर आप बालों को धो लेंगी, तो मॉइश्चर निकल जाएगा और आपके बाल ड्राई नजर आएंगे।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसे शेयर करना न भूलें।