जल्दी बाल बढ़ाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं दालचीनी, हेयर फॉल से भी मिलेगा छुटकारा

How To Use Cinnamon For Hair Growth: बालों को लंबा करने के लिए दालचीनी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। जानें प्रयोग के 3 तरीके -
  • SHARE
  • FOLLOW
जल्दी बाल बढ़ाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं दालचीनी, हेयर फॉल से भी मिलेगा छुटकारा


How To Use Cinnamon For Hair Growth In Hindi: खूबसूरत, लंबे और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन गलत खानपान, प्रदूषण, खराब जीवनशैली और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण बालों से जुड़ी तमाम समस्याएं होने लगती हैं। बालों का झड़ना एक आम समस्या है, जिसके कारण बाल पतले और कमजोर हो जाते हैं। वहीं, कई लोगों के बालों की ग्रोथ एक समय के बाद रुक जाती है। बालों को लंबा करने के लिए लोग महंगे-महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं होता है। ऐसे में आप चाहें तो किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके भी लंबे बालों की चाहत को पूरा कर सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि दालचीनी बालों को जल्दी लंबा करने में बहुत लाभकारी है? इसमें प्रोटीन, आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम और जिंक जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुण भी मौजूद होते हैं, जो बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। बालों में दालचीनी लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है। नियमित रूप से बालों में दालचीनी का प्रयोग करने से स्प्लिट एंड्स, डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके नियमित प्रयोग से बाल लंबे-घने और मजबूत बनते हैं। आज इस लेख में हम आपको बाल बढ़ाने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल करने के 3 तरीके बता रहे हैं-

बाल बढ़ाने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Cinnamon For Hair Growth In Hindi

दालचीनी हेयर ऑयल 

बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप दालचीनी हेयर ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक पैन में ऑलिव ऑयल को गर्म करें। उसमें दालचीनी का पाउडर डालकर 5 मिनट तक उबालें। इसके बाद गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें। फिर इस तेल को छानकर किसी बॉटल में स्टोर कर लें। अब आप इस तेल को अपने बालों में लगा सकते हैं। बालों को शैम्पू से धोने के 1-2 घंटे पहले इस तेल को लगाएं। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 3-4 बार इसका इस्तेमाल करें।

Cinnamon-For-Hair-Growth

दालचीनी और अंडा

लंबे-घने बाल पाने के लिए आप दालचीनी और अंडे का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। अंडे में प्रोटीन होता है, जो बालों को मजबूती प्रदान करता है। इससे बालों का झड़ना कम होता है और हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है। इसके लिए आप सबसे पहले अंडा तोड़कर उसे अच्छी तरह से फेंट लें। अब इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच दालचीनी पाउडर डालें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में 1-2 बार अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद है लौंग का पानी, जानें बनाने और लगाने का तरीका

दालचीनी और शहद 

हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप दालचीनी और शहद से बना हेयर मास्क भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में नारियल का तेल लें। इसमें एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच शहद डालें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और पेस्ट बना लें। अब इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में 1-2 बार लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बालों को लंबा और घना बनाएगा शहद और ऑलिव ऑयल पैक, इस तरह से करें इस्तेमाल

बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप इन 3 तरीकों से दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। दालचीनी का इस्तेमाल हमेशा कम मात्रा में ही करें, वरना आपको नुकसान हो सकता है।

Read Next

पानी बालों के विकास को कैसे प्रभावित करता है? जानें लंबे बालों के लिए क्यों जरूरी है पानी पीना

Disclaimer