त्वचा की तरह ही बालों को भी देखभाल की आवश्यकता होती है। आज के दौर में लोग बालों की देखभाल के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। जिसकी वजह से उनके बालों में कई तरह की समस्या शुरु हो जाती है। धूप और पसीने की वजह से बाल ड्राई हो जाते हैं। इसके साथ ही, गंदगी के कारण बालों की जड़े कमजोर होने लगती हैं। जिससे बाल समय से पहले ही सफेद होकर टूटने व झड़ने लगते है। आहार में पोषण की कमी भी बालों के झड़ने का कारण मानी जाती है। लेकिन, आप बालों को घरेलू उपायों से लंबा, घना और मुलायम बना सकते हैं। स्किन और हेयर स्पेशिएलिस्ट रिया वशिष्ट ने बताया कि शहद और ऑलिव ऑयल से बालों को कैसे लंबा बनाएं।
बालों को लंबा बनाने के लिए फायदेमंद हैं शहद और ऑलिव ऑयल | Benefits of Honey And Olive Oil For Hair Growth In Hindi
बालों को मॉइचरसाइज करें
शहद और ऑलिव ऑयल का हेयर पैक बालों को गहराई से पोषण प्रदान कर मॉइचराइज करता है। इससे बालों की जड़ों मजबूत होती हैं और बालों के टूटने और दोमुंहे होने की समसस्या दूर होती है।
एंटीइंफ्लेमटरी गुण
शहद और ऑलिव ऑयल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपकी सिर की त्वचा के इंफेक्शन को दूर करने और स्कैल्प की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से सिर की त्वचा पर खुजली नहीं होती है।
ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करें
इस पैक का नियमित इस्तेमाल करने से सिर की स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे बालों की जड़ों तक रक्त आसानी से पहुंचने लगता है। जिससे बालों की ग्रोथ पहले की अपेक्षा बेहतर हो जाती है।
इसे भी पढ़ें : बालों पर इस तरह लगाएं अंडे और शहद से बना हेयर पैक, लंबे-घने बनेंगे बाल
बालों को बढ़ाने के लिए शहद और ऑलिव ऑयल का पैक कैसे बनाएं? How To Use Honey And Olive Oil For Hair Growth In Hindi
- इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में करीब एक चम्मच शहद और करीब दो चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाकर मिक्स कर लें।
- इस पैक में आप एक चम्मच दही को भी मिला सकते है।
- इन सभी को मिक्स कर लें।
- इस पैक सिर पर अप्लाई करने से पहले बालों को साफ करें।
- इसके बाद बालों को सूखाकर इस पैक को बालों की जड़ों पर लगाएं।
- इस दौरान आप उंंगलियों को मदद से हल्के हाथों से मसाज करें।
- जड़ों पर लगाने के बाद पैक को बालों पर लगा लें।
- इस पैक को बालों पर 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद इसे नॉर्मल या हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें : बालों पर लगाएं प्याज और अदरक से बना यह हेयर मास्क, दूर होगी डैंड्रफ की समस्या
बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे उपाय को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ सप्ताह के बाद आपको बालों में फर्क देखने को मिलेगा। नियमित रूप से उपयोग करने से बालों की जड़ें मजबूत होंगी और आपके बालों की ग्रोथ बेहतर हो जाएगी।