बालों पर लगाएं प्याज और अदरक से बना यह हेयर मास्क, दूर होगी डैंड्रफ की समस्या

बालों की डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप प्याज और अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और उपयोग का तरीका।    
  • SHARE
  • FOLLOW
 बालों पर लगाएं प्याज और अदरक से बना यह हेयर मास्क, दूर होगी डैंड्रफ की समस्या

धूप और धूल की वजह से आज के दौर में लोगों को बालों की कई तरह की समस्याएं होने लगी हैं। इसके अलावा पोषण की कमी का प्रभाव भी बालों पर साफ देखा जा सकता है। चेहरे के साथ ही बालों को भी केयर की आवश्यकता होती है। बालों की परेशानियों से बचने की लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, इनमे मौजूद केमिकल बालों को डैमेज कर सकते हैं। इससे बचने के लिए आप बालों पर प्याज और अदरक का उपयोग कर सकते हैं। बालों के लिए प्याज और अदरक का उपयोग कई सालों से किया जा रहा है। दरअसल, प्याज और अदरक में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो बालों के इंफेक्शन को दूर कर। उसकी ग्रोथ को बेहतर करते हैं। इस लेख में आगे जानते हैं कि कैसे आप प्याज और अदरक के उपयोग से डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकते हैं। मेकअप और हेयर केयर एक्सपर्ट निविदिता सिन्हा से जानते हैं डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप किस तरह से प्याज और अदरक का उपयोग कर सकते हैं।

प्याज और अदरक बालों की डैंड्रफ को कम करने के लिए है फायदेमंद | Benefits Of Onion And Ginger Hair Mask To Reduce Dandruff In Hindi

एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल

प्याज और अदरक दोनों में ही एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों की डैंड्रफ को दूर करने में सहायक होते हैं। प्याज में सल्फर होती हैं, जो एक पावरफुल एंटी बैक्टीरियल की तरह कार्य करता है और डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है। दूसरी ओर, अदरक में जिंजरोल होता है, जो स्कैल्प के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। इन दोनों का हेयर मास्क बालों की सुरक्षा करता है और डैंड्रफ से बचाता है।

इसे भी पढ़ें : बालों पर लगाएं दालचीनी और एवोकाडो हेयर मास्क, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

onion and ginger hair mask for dandruff

एंटी इंफ्लेमेटरी गुण

डैंड्रफ को समय रहते कम न किया जाए, तो इससे सिर पर खुजली होती है और सूजन की समस्या हो सकती है। लेकिन, प्याज और अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्किन की जलन को शांत करने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से सिर की त्वचा पर खुजली नहीं लगती है और स्कैल्प मजूबत होती है।

बाल की ग्रोथ को बढ़ाएं

डैंड्रफ बालों के ग्रोथ पर दुष्प्रभाव डाल सकती है, जिससे बाल कमजोर, पतले हो सकते हैं। प्याज और अदरक दोनों ही अपने बालों की ग्रोथ के लिए उपयोगी होते हैं। अदरक ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। इससे बालों की रोम तक ऑक्सीजन आसानी से पहुंचती है। जिससे बालों की ग्रोथ में तेजी आती है। साथ ही, डैंड्रफ में भी प्याज और अदरक के हेयर मास्क के काफी फायदे हैं।

इसे भी पढ़ें : बालों पर लगाएं लौंग से बना यह हेयर मास्क, लंबे और काले बनेंगे बाल

डैंड्रफ कम करने के लिए प्याज और अदरक का हेयर मास्क कैसे इस्तेमाल करें : How To Use Onion And Ginger Hair Mask For Dandruff In Hindi

  • इस मास्क को बनाने के लिए आप एक प्याज को काटकर उसे मिक्सी में पीसकर रस निकाल लें। इसके बाद अदरक के छोटे टुकड़े से रस निकाल लें।
  • इन दोनों ही चीजों को एक बाउल में डालें और मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इसमें शहद का उपयोग भी किया जा सकता है।
  • इस मास्क को रुई की मदद से बालों की जड़ों पर लगाएं। इसके बाद पूरे मास्क को बालों पर अप्लाई करें।
  • जब 20 से 30 मिनट हो, जाएं तो बालों को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
  • इस उपाय को आप सप्ताह में करीब दो से तीन बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों की ग्रोथ के लिए आप प्याज, अदरक और शहद के हेयर मास्क बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान हैं, और इसके नियमित इस्तेमाल से बालों की डैंड्रफ सहित कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

Read Next

अंडा और दालचीनी हेयर मास्क लगाने से लंबे-घने बनेंगे बाल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer