Expert

अंडा और दालचीनी हेयर मास्क लगाने से लंबे-घने बनेंगे बाल, जानें इस्तेमाल का तरीका

अंडे और दालचीनी से बने हेयर मास्क से बालों का झड़ना कम हो सकता है और बाल मजबूत होते हैं। इस हयेयर मास्क को बनाना भी आसान है। जानें, बनाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
अंडा और दालचीनी हेयर मास्क लगाने से लंबे-घने बनेंगे बाल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Egg And Cinnamon Hair Mask For Hair Growth In Hindi: हेयर ग्रोथ के लिए आपने अक्सर तरह-तरह के उपाय आजमाए होंगे। खासकर, जिन महिलाओं और पुरुषों के बाल झड़ते हैं, वे ऐसे उपाय जरूर आजमाते हैं, जिससे बालों का झड़ना रुक सके और नए बालों की ग्रोथ भी हो सके। अगर आप भी इसी तरह की समस्या से गुजर रहे हैं, तो क्यों न दालचीनी और अंडे से बने हेयर मास्क का यूज करें। इस होम मेड हेयर मास्क की मदद से न सिर्फ बालों की ग्रोथ होगी, बल्कि बाल मजबूत, घने और खूबसूरत भी बनेंगे। यही नहीं, अगर आपको बालों से जुड़ी कोई प्रॉब्लम है, जैसे बालों का झड़ना, डैंड्रफ आदि, तो उसमें भी कमी आएगी। जानें, इस हेयर मास्क को बनाने का तरीका।

Hair Mask For Hair Growth In Hindi

अंडा और दालचीनी से बना हेयर मास्क बनाने का तरीका

जरूरी सामग्री

  • दालचीनी पाउडरः एक चम्मच
  • एग यॉक: एक
  • ऑलिव ऑयलः 1 चम्मच
  • दहीः 2 बड़े चम्मच
  • शहदः 1 छोटा चम्मच

हेयर मास्क बनाने-लगाने का तरीका

  • सबसे पहले सभी सामग्री एक कटोरी में डालें।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • ध्यान रखें कि मिश्रण में कहीं गांठें न रह जाएं। 
  • इस हेयर मास्क को सीधे स्कैल्प पर अप्लाई करें।
  • करीब आधे घंटे के लिए हेयर मास्क को लगा रहने दें।
  • अंत में, शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
  • इस हेयर मास्क का सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर इस्तेमाल करें।

अंडा और दालचीनी से बना हेयर मास्क का फायदा

egg hair mask

नेचुरल मॉइस्चराइजर

आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट के अनुसार, “अंडे में विटामिन ए, ई, बायोटिन और फॉलेट पाया जाता है। इसके अलावा, इसमें कई तरह के अन्य विटामिन भी पाए जाते हैं। इसे अगर सीधे तौर पर, अगर बालों पर अप्लाई किया जाए, तो इससे बालों को नेचुरल शाइन मिलती है।”

इसे भी पढ़ें: बालों पर लगाएं दालचीनी और एवोकाडो हेयर मास्क, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

हेयर ग्रोथ होता है

बालों के झड़ने और प्रॉपर हेयर ग्रोथ न होने की एक बड़ी वजह प्रोटीन की कमी होती है। आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट कहती हैं, “प्रोटीन की कमी की आपूर्ति आप एग यॉक से कर सकते हैं। एग यॉक को आप सीधे अपने बालों पर अप्लाई करें। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि अंडा प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। इसे डाइरेक्ट अप्लाई करने से स्कैल्प बेहतर होती है और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा, एग यॉक आयरन से भरपूर होता है, जो बालों के विकास के लिए जरूरी मन जाता है।”

इसे भी पढ़ें: बालों पर लगाएं लौंग से बना यह हेयर मास्क, लंबे और काले बनेंगे बाल

हेयर फॉल रोकता है

आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट के अनुसार, “जिन लोगों का हेयर फॉल काफी ज्यादा होता है या फिर जिनके बाल काफी ड्राई हैं, वे भी इस हेयर मास्क को अप्लाई कर सकते हैं। इसमें दालचीनी और एग यॉक होता है। दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, वहीं अंडे में हेयर फॉल को रोकने में मदद करता है। साथ ही, इस हेयर मास्क से बालों की इलास्टिसिटी बढ़ती है, बाल मजबूत और घने बनते हैं।”

बालों को नेचुरल शाइन देता है

बालों की शाइन के लिए भी प्रोटीन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दालचीनी और एग यॉक में ऐसे तत्व होते हैं, जिसे बालों पर अप्लाई करने से नेचुरलर तरीके से बालों की शाइन बढ़ती है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके बाल बेजान और ड्राई नजर आते हैं, तो आप सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क को जरूर अप्लाई करें। वैसे आप चाहें, तो अपनी जरूरत के अनुसार, इस हेयर मास्क का इस्तेमाल दो बार भी कर सकते हैं।

image credit: freepik

Read Next

बालों को लंबा और घना बनाएगा इन 3 चीजों से बना हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer