बालों को लंबा और घना बनाएगा इन 3 चीजों से बना हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

दालचीनी, कैलेंडुला और प्याज के रस के पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देकर उन्हें घना बनाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को लंबा और घना बनाएगा इन 3 चीजों से बना हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

गर्मी के मौसम में धूप और पसीने की वजह से कई तरह की समस्याएं होती हैं। इन्हीं समस्याओं में से है बालों का झड़ना, टूटना और गिरना। गर्मियों में जब स्कैल्प में पसीना आता है, तो यह स्किन को डैमेज करता है, जिसकी वजह से बाल गिरने और टूटने लगते हैं। कई बार तो हेयरफॉल इतना ज्यादा हो जाता है कि स्किन दिखने लगती हैं। आसान भाषा में कहें तो बालों के गिरने के कारण गंजापन आने लगता है। बालों से जुड़ी इन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के तेल, शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाली इस तरह की चीजें न सिर्फ महंगी होती है, बल्कि लॉन्ग टर्म में स्कैल्प को नुकसान भी पहुंचाती हैं। ऐसे में जरूरी है बालों में ऐसी चीजें लगाई जाएं जो न सिर्फ नेचुरल हो, बल्कि इसका इफेक्ट जेब पर भी न पड़े। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसा ही देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने के लिए आपको दालचीनी, कैलेंडुला और प्याज के रस की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाए इन तीनों चीजों का हेयर मास्क और इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

Cinnamon Calendula and Onion Juice Hair Mask for Regrowth in Hindi

हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री की लिस्ट

  • दालचीनी का पाउडर- 2 चम्मच (बालों की लंबाई के हिसाब से बढ़ा सकते हैं)
  • कैलेंडुला का पाउडर- 2 से 3 चम्मच
  • प्याज का रस- 2 कप
  • विटामिन ई कैप्सूल- 2 पीस

हेयर मास्क बनाने का तरीका

  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें।
  • इस बाउल में 2 चम्मच दालचीनी का पाउडर और कैलेंडुला का पाउडर डालें।
  • जब दोनों पाउडर सही तरीके से मिल जाएं तो इसमें प्याज का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण में सबसे आखिर में विटामिन ई कैप्सूल का जेल डालें।
  • सभी चीजों के मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
  • बालों में इस्तेमाल करने के लिए आपका नेचुरल हेयर मास्क तैयार हो चुका है। 

इसे भी पढ़ेंः उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं बाल? एक्सपर्ट से जानें बचाव के तरीके

Cinnamon Calendula and Onion Juice Hair Mask for Regrowth in Hindi

बालों में कैसे लगाएं हेयर मास्क

इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से पहले बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। शैंपू करने के बाद जब आपके बाल गीले हो जाएं तो इन्हें दो से चार भागों में बांट लें। इसके बाद बालों में होममेड हेयर मास्क लगाएं। जब मास्क स्कैल्प और बालों के सिरों तक अच्छे से लग जाए तो इसे शॉवर कैप से ढक लें। 20 से 25 मिनट के बाद शॉवर कैप को हटाएं और बालों को पानी से धोएं। हेयर मास्क लगाने के बाद अगर आपको बाल चिपचिपे लगते हैं तो कंडीशनर का इस्तेमाल करें। बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 1 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोटः इस हेयर मास्क की मदद से आप अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकती हैं। हालांकि यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की समस्या होती है तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।

 

Read Next

बालों की ग्रोथ के लिए इन 4 चीजों से करें सिर की मालिश, मजबूत और घने बनेंगे बाल

Disclaimer