बाल बढ़ाने के लिए खाएं प्रोटीन से भरपूर ये फूड्स, लंबे और घने बनेंगे बाल

Protein Rich Foods for Hair: प्रोटीन रिच फूड्स का सेवन करके आप अपने बालों को बढ़ा सकते हैं। जानें, बाल बढ़ाने वाले प्रोटीन रिच फूड्स-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 01, 2023 07:30 IST
बाल बढ़ाने के लिए खाएं प्रोटीन से भरपूर ये फूड्स, लंबे और घने बनेंगे बाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Protein Rich Foods for Hair in Hindi: प्रोटीन सेहत, त्वचा और बालों के लिए बहुत जरूरी होता है। प्रोटीन बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, बालों के विकास को भी बढ़ावा मिलता है। यही वजह है कि कई लोग बालों की हेल्थ में सुधार करने के लिए प्रोटीन ट्रीटमेंट लेते हैं। प्रोटीन से बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। इसलिए अगर आपके बाल टूट रहे हैं या फिर बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है, तो आप प्रोटीन रिच फूड्स का सेवन कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं बाल बढ़ाने के लिए कौन-से प्रोटीन रिच फूड्स खाने चाहिए?

बाल बढ़ाने के लिए प्रोटीन से भरपूर फूड्स- Protein Rich Foods for Hair Growth in Hindi

इसे भी पढ़ें- बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? जानें 4 उपाय

1. अंडे

अंडे भी प्रोटीन का अच्छा सोर्स होते हैं। इसलिए अगर आप बालों की लंबाई बढ़ाना चाहते हैं, तो अंडे को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। अंडा बालों और स्कैल्प की हेल्थ में सुधार कर सकता है। यह बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है। अगर आप नियमित रूप से 1-2 अंडों का सेवन करेंगे, तो हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं। इससे बालों की हेल्थ में भी सुधार हो सकता है। आप उबले हुए अंडों का सेवन कर सकते हैं।

2. पालक

पालक में आयरन और प्रोटीन की काफी अच्छी मात्रा पाए जाते हैं। अगर आप नियमित रूप से पालक का सेवन करेंगे, तो इससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनेंगे। पालक में मौजूद पोषक तत्व बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं। रोजाना पालक खाने से आपको प्रोटीन मिलेगा। इससे बालों की लंबाई बढ़ेगी और बाल टूटने से बचेंगे। आप पालक का साग खा सकते हैं या फिर पालक का जूस और सूप भी पी सकते हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ में मदद मिल सकती है।

dry fruits for hair growth

3. ड्राई फ्रूट्स

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स में प्रोटीन काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा, ड्राई फ्रूट्स मैग्नीशियम और विटामिन्स का भी अच्छा सोर्स होते हैं। ड्राई फ्रूट्स बालों की कोशिकाओं को बनाने में मदद करते हैं। इससे बाल घने, लंबे और हेल्दी बनते हैं। इसलिए बालों की ग्रोथ करने के लिए आपको ड्राई फ्रूट्स का सेवन जरूर करना चाहिए।

4. दूध

दूध प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स होता है। इसलिए आपको अपनी डाइट में दूध को भी जरूर शामिल करना चाहिए। दूध पीने से आपको ताकत मिलती है। साथ ही, बाल भी मजबूत बनते हैं। दूध पीने से बालों के रोम मजबूत बनते हैं और बालों का टूटना रुकता है। अगर आप नियमित रूप से दूध पिएंगे, तो बालों की ग्रोथ में भी मदद मिल सकती है। इसके अलावा, आप अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन भी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- बालों को जड़ों से मजबूत बनाना है तो करें ये 6 काम, झड़ना-टूटना बंद हो जाएंगे बाल

5. मसूर की दाल

मसूर की दाल पोषक तत्वों से भरपूर होती है। मसूर की दाल में फाइबर, प्रोटीन, फोलेट, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, कॉपर और मैंगनीज काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। मसूर दाल खाने से आपको कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं। इसके अलावा, मसूर दाल में मौजूद पोषक तत्व बालों की ग्रोथ में भी मदद करते हैं।  इसलिए आपको अपनी डाइट में मसूर दाल को जरूर शामिल करना चाहिए। अगर आप अपने बालों की ग्रोथ करना चाहते हैं, तो मसूर की दाल को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

Disclaimer