.jpg)
Summer Hair Care: गर्मियों का मौसम आते ही बालों की टेंशन ज्यादा बढ़ जाती है। पसीना, धूल और मिट्टी की वजह से गर्मियों के मौसम में बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। डैमेज बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट करवाती हैं। केमिकल्स वाले ट्रीटमेंट कुछ दिन तक तो बालों की प्रॉब्लम को ठीक कर देते हैं, लेकिन जैसे ही इनका असर खत्म होता है फिर समस्या वहीं से शुरू हो जाती है।
ऐसे में आप बालों की चमक के लिए घरेलू नुस्खा आजमा सकती हैं। बालों में चमक और सुंदरता लाने के लिए लोग शैम्पू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादा कंडीशनर के प्रयोग से बाल खराब हो जाते हैं। इसके लिए आप होममेड नेचुरल हेयर कंडीशनर का प्रयोग कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर पर कंडीशनर को बना सकती हैं।
विनेगर और अंडे का हेयर कंडीशनर - Vineger and Egg Hair Conditionars
सामग्री की लिस्ट
1 अंडे की जर्दी
1 छोटा चम्मच विनेगर
2-3 बूंद नींबू
बनाने के तरीका
सबसे पहले एक बाउल में अंडे की जर्दी ले लें।
अब इसमें विनेगर और नींबू को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
सबसे पहले बालों को शैंपू करके धो डालें।
अब इस पेस्ट को गीले बालों पर मसाज करते हुए लगाएं।
करीब 10 मिनट के बाद बालों को पानी से धो लें।
नारियल तेल और शहद हेयर कंडीशनर - Coconut Oil and Honey Conditionar
सामग्री
1 टेबलस्पून नारियल तेल
1 छोटा चम्मच शहद
2 टेबलस्पून दही
बनाने के तरीका
इसके लिए एक बाउल में सारी सामग्री को डाल दें।
अब सबको अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
बालों को अच्छे से शैंपू से धो लें।
अब हल्के हाथों से इसे स्कैल्प और बालों पर लगा लें।
फिर 20 मिनट के बाद सिर को धो लें।