बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करती हैं घर में रखी ये 5 चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका

Natural Hair Conditioner At Home: हमारे घर में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिन्हें हम बालों पर नेचुरल कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करती हैं घर में रखी ये 5 चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका


Natural Hair Conditioner For Hair At Home: बिजी लाइफस्टाइल के कारण बालों की देखभाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस कारण बालों में ड्राईनेस बढ़ने लगती है और बाल फ्रिजी भी नजर आने लगते हैं। बालों में शाइन और सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए लोग मार्केट के कंडीशनर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें केमिकल्स की मात्रा ज्यादा होती है, जिस कारण ये हर किसी को सूट नहीं करते हैं। अगर आपके साथ भी यही समस्या रहती है, तो आप नेचुरल इग्रेडिएंट्स को बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये चीजें घर में ही मौजूद होती हैं, साथ ही इनके इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट् भी नहीं होता। तो आइये इस लेख में जानें बालों के लिए कुछ नेचुरल कंडीशनर के ऑप्शन। 

natural misturizer

बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करती हैं ये 5 चीजें- Things Which Works As Natural Conditioner For Hair

दही- Curd

बालों की ड्राईनेस कम करने के लिए दही एक अच्छा विकल्प है। दही में मौजूद नेचुरल मॉइस्चर बालों को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं। दही बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में भी मदद करता है। शाइनी बालों के लिए शैंपू करने से 30 मिनट पहले बालों में दही लगाकर छोड़ दें। हेयर वॉश करने के बाद आपको खुद फर्क नजर आने लगेगा। 

एलोवेरा- Aloe Vera

बालों को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने के लिए एलोवेरा से बेहतर क्या ही होगा। एलोवेरा जेल को आप शैंपू से पहले या बाद में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट, स्मूद और शाइनी नजर आने लगते हैं। 

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 DIY कंडीशनर, जानें बनाने का तरीका

केला- Banana

केले को भी नेचुरल कंडीशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद चिपचिपा पदार्थ बालों पर केरेटिन ट्रीटमेंट की तरह काम कर सकता है। एक केले में 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे स्कैल्प से जड़ों तक बालों में लगाएं। इसे कम से कम 15 मिनट तक बालों में रहने दें, फिर सादे पानी से बाल धो लें। 

चावल का मांड- Rice Water

बालों की मजबूती के लिए चावल का मांड इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। चावल से निकलने वाले चिपचिपे पदार्थ को आप बालों पर लगा सकते हैं। इससे बालों को मजबूती भी मिलती है, साथ ही ही बाल सॉफ्ट व शाइनी भी रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Cocoa Butter से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती, जानें बालों के लिए कोकोआ बटर के फायदे और इस्तेमाल का तरीका

अलसी के बीज का जेल- Flax Seeds 

बालों में मॉइस्चर बनाए रखने के लिए आप अलसी के बीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलसी के बीज को पानी में उबालकर इसका जेल तैयार कर लेना है। इस जेल को ठंडा होने दें और शैंपू के बाद बालों में लगाएं। इसे 15 से 30 मिनट तक लगाए रखें और सादे पानी से बाल धो लें। 

इन चीजों को आप बालों पर नेचुरल कंडिशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इनमें से कोई भी चीज पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

Read Next

सफेद बालों को काला करने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें ब्लैक टी, बालों की कई अन्य समस्याएं भी होंगी दूर

Disclaimer