बरसात के मौसम में बढ़ी हुई नमी और उमस के कारण बालों की कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इन दिनों लोग सबसे ज्यादा बालों के झड़ने, रूसी, चिपचिपाहट और स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। कई बार मौसम में होने वाली नमी और पसीने के कारण स्कैल्प पर खुजली की समस्या भी हो सकती है। इस मौसम में बालों की सही देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है। लेकिन केमिकल भरे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से दूरी बनाएं। ऐसा इसलिए, क्यों केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बालों की क्वालिटी को और खराब कर सकते हैं। ऐसे में बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप घर में गुड़हल के फूलों से नेचुरल कंडीशनर तैयार कर सकते हैं। इस लेख में अर्बन कंपनी के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन घर में गुड़हल का कंडीशनर बनाने का तरीका और फायदे बता रही हैं।
गुड़हल से कंडीशनर कैसे बनाएं?
कंडीशनर बनाने के लिए आपको 8-10 गुड़हल के फूल, 8-10 गुड़हल की पत्तियां, आधा कप नारियल का दूध और 3 चम्मच एलोवेरा जेल चाहिए होगा। घर में नेचुरल कंडीशनर तैयार करने के लिए सबसे पहले गुड़हल के फूलों और पत्तियों को धो लें और उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर एक ब्लेंडर में नारियल के दूध और एलोवेरा जेल के साथ डालें। इन सभी सामग्रियों को अच्छे से ब्लेंड करें जब तक यह चिकना पेस्ट तैयार न हो जाए। इसके बाद इस मिश्रण को छान लें, गुड़हल का कंडीशनर तैयार है। इस कंडीशनर को एक एयरटाइट कंटेनर में फ्रिज में लगभग एक हफ्ते के लिए स्टोर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: करी, अमरूद के पत्ते और आंवला की डिटॉक्स ड्रिंक पीने से दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं, बाल भी बनेंगे मजबूत
बालों में कंडीशनर लगाने का सही तरीका क्या है?
सबसे पहले अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से अच्छे से धो लें। इसके बाद गुड़हल कंडीशनर को बालों पर लगाएं, खासकर बालों के सिरों पर और इसे 5-10 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। समय पूरा होने पर बालों को ताजे पानी से धो लें। ध्यान दें कि कंडीशनर के बाद बालों को अच्छे से धोना चाहिए। हफ्ते में कम से कम दो बार इस कंडीशनर का उपयोग करें, जिससे अच्छा रिजल्ट देखने को मिले।
इसे भी पढ़ें: मानसून में बालों पर लगाएं कद्दू से बने ये 3 हेयर मास्क, दूर होंगी बालों से जुड़ी कई समस्याएं
गुड़हल का कंडीशनर लगाने के फायदे
1. गुड़हल में कई तरह के जरूरी विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और एमिनो एसिड होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे बालों की क्वालिटी अच्छी होती है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।
2. गुड़हल के फूलों और पत्तियों में मौजूद तत्वों से स्कैल्प हेल्दी होती है, जिससे बेजान बालों की समस्या दूर होती है।
3. गुड़हल से बने इस नेचुरल कंडीशनर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में सहायक होते हैं।
4. गुड़हल से बना कंडीशनर बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
5. जिन लोगों को स्कैल्प में खुजली की समस्या रहती है, उनके लिए इस कंडीशनर का उपयोग लाभकारी साबित होता है।
6. गुड़हल के फूलों और पत्तियों के इस्तेमाल से बना कंडीशनर बालों को हेल्दी बनाता है, जिससे बालों में नेचुरल शाइन आती है।
गुड़हल का कंडीशनर मानसून के मौसम में बालों की देखभाल के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके उपयोग से बालों की समस्याएं कम होती हैं और बाल हेल्दी होते हैं। इस मानसून में गुड़हल कंडीशनर को अपने हेयरकेयर रूटीन में जरूर शामिल करें।
All Images Credit- Freepik