तेज हवाओं के मौसम में बालों को हेल्दी और शाइनी रखना बहुत मुश्किल हो सकता है। धूप, धूल और तेज हवाओं के कारण बालों को नुकसान पहुंच सकता है, जैसे कि रूखापन और बालों के झड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इन दिनों के हवादार मौसम में अगर आप बालों पर ध्यान नहीं देंगे को आपके बालों की क्वालिटी खराब हो सकती है, जिससे बाल कमजोर होते हैं। बालों की क्वालिटी बेहतर करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी डाइट को सुधारना होगा इसके साथ ही हेयर केयर पर ध्यान देना होगा। इस लेख में नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन पूजा तेज हवाओं के मौसम में बालों को हेल्दी रखने के लिए हेयर केयर टिप्स (Hair care in windy season) बता रही हैं, जिन्हें फॉलो करने से लाभ मिल सकता है।
तेज हवाओं के मौसम में फॉलो करें ये हेयर केयर टिप्स - Hair Care Tips For Windy Season In Hindi
1. इन दिनों चलने वाली हवाओं के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, ऐसे में बालों की नेचुरल चमक बरकरार रखने के लिए हफ्ते में 3 बार तेल मालिश जरूर करें। इससे न सिर्फ बालों में शाइन आती है बल्कि स्कैल्प भी हेल्दी होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि तेल मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि तेल कभी भी रातभर के लिए लगाकर न रखें। तेल लगाने के बाद 2 से 4 घंटे में बालों को धो लें।
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं ये 5 विटामिन सी से भरपूर फल, डाइट में जरूर करें शामिल
2. बालों को धोने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी के साथ दही का प्रयोग कर सकते हैं। इससे बाल साफ होंगे और कोई नुकसान भी नहीं होगा। लेकिन अगर आपको शैंपू करना ही पसंद है तो शैंपू खरीदते समय देख लें कि ऑर्गेनिक शैंपू हो जिसमें केमिकल का प्रयोग न हुआ हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि जिन शैंपू में तरह-तरह के केमिकल का इस्तेमाल होता है, उनके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र के बाद बाल रहेंगे काले और घने, डाइट में शामिल करें ये 7 फूड्स
3. पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं, जिससे कि आपका शरीर हाइड्रेट रहे। शरीर में पानी की कमी से त्वचा और बालों की हेल्थ पर असर पड़ सकता है। इसके साथ ही ऐसे फलों को खाएं, जिनमें पानी की मात्रा भरपूर हो।
4. घर के बाहर निकलें तो बालों को कॉटन या सिल्क के स्कार्फ से कवर करें। इससे बालों पर हवा के साथ प्रदूषण का असर कम होगा और बाल हेल्दी रहेंगे, इसके साथ ही बालों को धूप के हानिकारक प्रभावों से भी बचाया जा सकता है।
5. बालों की क्वीलिटी सुधारने के लिए घर में बने हेयर मास्क हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल शाइनी भी होते हैं। घर में दही, पके हुए केले, शहद, मेथी, मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा आदि को अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर आसानी से हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है। जो न केवल कम लागत में तैयार होगा बल्कि बालों के लिए भी सुरक्षित है। घर में बने हेयर मास्क में किसी भी तरह के केमिकल का प्रयोग नहीं होता है, ऐसे में इससे नुकसान होने का चांस भी घट जाता है।
तेज हवाओं वाले इस मौसम में बालों को हेल्दी रखने में ये टिप्स कारगर साबित हो सकती हैं। अगर आपकी समस्या ज्यादा है तो डॉक्टर से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik