
Multani Mitti For Oily Skin in Hindi: क्या आपकी त्वचा भी ऑयली है? ऑयली स्किन वालों के लिए यह मौसम परेशानी का कारण बन जाता है। गर्मी में बाहर निकलते ही चेहरे पर ऑयल नजर आने लगता है। गर्मी के मौसम में, सामान्य त्वचा वाले लोगों के मुकाबले, ऑयली स्किन वालों को त्वचा की अधिक देखभाल करनी पड़ती है। इस मौसम में, त्वचा में मौजूद तेल ग्रंथियां अधिक क्रियाशील हो जाती हैं। इससे त्वचा पर धूल और मिट्टी के कण चिपकने लगते हैं। यह त्वचा में संक्रमण का कारण बनता है। ऑयली स्किन होने पर गर्मी के दिनों में एलर्जी, रैशेज, जलन, एक्ने जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। गर्मी में ऑयली स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। मुल्तानी मिट्टी में सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम आदि धातु के अणु होते हैं। मुल्तानी मिट्टी से त्वचा की गंदगी को निकालने में मदद मिलती है। मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है। यह त्वचा को गर्मी में ठंडक पहुंचाने का काम करता है। पुराने जमाने में भी दादी-नानी मुल्तानी मिट्टी लगाने की सलाह दिया करती थीं। आइए जानते हैं गर्मी में ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के अन्य फायदे।
चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे- Multani Mitti Benefits For Oily Skin
1. मुंहासे कम हो जाएंगे- Prevents Acne
मुल्तानी मिट्टी लगाने से ऑयली स्किन में होने वाले मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिलता है। मुल्तानी मिट्टी, अतिरिक्त ऑयल को सोखने का काम करती है। सनबर्न का इलाज करने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी को त्वचा पर लगा सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी लगाने से एजिंग साइन्स जैसे झुर्रियों से भी निजात मिलता है।
2. ऑयल कंट्रोल होगा- Controls Extra Oil on Face
जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है, उन्हें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके ऑयल कंट्रोल करने में मदद मलती है। ज्यादा तेल निकलने के कारण रोम छिद्र ब्लॉक हो जाते हैं। रोम छिद्र ब्लॉक होने के कारण, त्वचा में इन्फेक्शन होने लगता है।
3. दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा- Prevents Spots on Face
एक्ने के कारण त्वचा पर दाग-धब्बे बढ़ जाते हैं। इन्हें कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा को नमी मिलती है। इसे लगाने से त्वचा में कसाव भी बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लगाएं मुल्तानी मिट्टी के ये 5 फेस पैक, मिलेगा फायदा
4. ब्लैकहेड्स-वाइटहेड्स नहीं होंगे- Prevents Blackheads and Whiteheads
जब त्वचा के पोर्स में ऑयल जमा होने लगता है, तो इस पर गंदगी आसानी से चिपक जाती है। गंदगी के कारण काले धब्बे पड़ने लगते हैं। इन धब्बों को ब्लैकहेड्स कहते हैं। मुल्तानी मिट्टी लगाने से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्या दूर होती है। मुल्तानी मिट्टी के एक्सफोलिएटिंग गुणों के चलते, इससे त्वचा की अशुद्धियां दूर होती हैं।
5. चेहरे की गंदगी साफ होगी- Skin Cleanser
मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे की अशुद्धियां साफ होती हैं। त्वचा की रंगत में निखार आता है। मुल्तानी मिट्टी, त्वचा के लिए एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाने से मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है।
मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर कैसे लगाएं?- How To Use Multani Mitti For Oily Skin
ऑयली स्किन पर मुल्तानी मिट्टी को फेसपैक की तरह लगा सकते हैं।
सामग्री: मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल या पानी
विधि:
- चेहरे को साफ करके सुखा लें।
- अब मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें।
- पूरे चेहरे पर फेस पैक को लगा लें।
- जब यह पैक सूख जाए, तो इसे पानी की मदद से धो लें।
- इस फेस पैक को दिन में 1 से 2 बार लगा सकते हैं।
- मुंहासों के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस पैक में हल्दी भी मिला लें।
गर्मी के दिनों में मुल्तानी मिट्टी लगाने से ऑयली स्किन, पिंपल्स, चेहरे की गंदगी, ब्लैकहेड्स व वाइटहेड्स आदि से छुटकारा मिलता है। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।