Doctor Verified

करी, अमरूद के पत्ते और आंवला की डिटॉक्स ड्रिंक पीने से दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं, बाल भी बनेंगे मजबूत

अमरूद और करी पत्तों में ऐसे गुण होते हैं, जो आपकी स्किन को स्वस्थ रखने और बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसके डिटॉक्स ड्रिंक के फायदों के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
करी, अमरूद के पत्ते और आंवला की डिटॉक्स ड्रिंक पीने से दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं, बाल भी बनेंगे मजबूत

हर महिला अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने और बालों को स्वस्थ रखने के लिए लाखों जतन करती हैं। शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जो अपनी स्किन और बालों की केयर न करती हो। लेकिन बढ़ते प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी फूड्स और शारीरिक गतिविधियों में कमी के कारण चेहरे पर एक्ने, पिग्मेंटेशन और समय से पहले बुढ़ापे के लक्षण नजर आने लगते है, जबकि बालों के झड़ने और टूटने की समस्या (Hair And Skin Problems) बढ़ती रहती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करें और हेल्दी डाइट फॉलो करें। ऐसे में नेचुरोपैथी और योग एक्सपर्ट डॉ. श्री विद्या प्रशांत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके स्किन और बालों को हेल्दी रखने के लिए अमरूद के पत्ते, करी पत्ते और आंवला का जूस पीने की सलाह दी है। साथ ही इस डिटॉक्स ड्रिंक (Detox Drink For Healthy Skin) को पीने के फायदों के बारे में बताया है। 

करी पत्ता, अमरूद के पत्ते और आंवला जूस पीने के फायदे 

1. अमरूद के पत्तों के अर्क का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कम करने में मदद मिल सकती है, और इससे खराब कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है। 

2. करी पत्तों में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करके और टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकलाने में मदद करता है, जिससे लीवर बेहतर तरीके से काम करता है।  

3. आंखों की रोशनी बढ़ने और आंखों को स्वस्थ रखने के लिए करी पत्तों का सेवन एक हेल्दी नेचुरल सोर्स है।  

इसे भी पढ़ें: इम्‍यून‍िटी बढ़ाने के ल‍िए रोज सुबह प‍िएं काली म‍िर्च, शहद और नींबू से बनी ड्र‍िंक, जानें बनाने का तरीका 

4. करी पत्ते में मौजूद आयरन के गुण शरीर में खून की कमी के कारण होने वाली एनीमिया की समस्या को रोकने में मदद करते हैं। 

5. करी पत्तों में विटामिन सी, विटामिन बी, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो सभी स्कैल्प में ब्लड वेसल्स में सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों के विकास और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है।  

6. बालों के लिए अमरूद के पत्ते विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। अमरूद के पत्तों में मौजूद विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी और फ्लेवोनोइड्स बालों के पोर्स को पोषण देता है, जिससे बाल मजबूत और स्वस्थ रहते हैं।  

7. आंवला में मौजूद विटामिन सी आपकी इम्यूनिटी और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसका सेवन वायरल इंफेक्शन के कारण होने वाली बीमारियों को होने से रोकता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम होता है।  

8. आंवला में मौजूद एंटी-एजिंग गुण आपकी स्किन पर समय से पहले नजर आने वाली बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। आंवले का सेवन आपकी स्किन को चमकदार और हाइड्रेटेड भी रखता है।  

करी पत्ता, अमरूद के पत्ते और आंवला के डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन कैसे करें?

मुट्ठी भर करी पत्ता, 2 अमरूद के पत्तों को अच्छी तरह धो कर उस पर मौजूद गंदगी को साफ कर लीजिए। फिर आंवले का बीज निकलकर उसे टुकड़ों में काट लें। एक ब्लेंडर जार डालकर एक स्मूद पेस्ट बनने तक ब्लेंड करें। आप इस जूस का सेवन ऐसे ही कर सकते हैं और अगर चाहे तो छन्नी की मदद से जूस को एक गिलास में छानकर पल्प अलग करके भी पी सकते हैं। रोजाना सुबह खाली पेट में जूस को पीने से आपकी स्किन और बाल स्वस्थ हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: मानसून के दौरान त्वचा की देखभाल कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें खास टिप्स

अमरूद के पत्तों, करी पत्ते और आंवले के जूस का सेवन नियमित रूप से करने से न सिर्फ आपकी सेहत बेहतर रहेगी, बल्कि यह आपकी स्किन और बालों को भी हेल्दी रखने में मदद करता है। लेकिन अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो इस जूस को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

मानसून में सुबह खाली पेट पिएं ये 5 तरह की ड्रिंक्स, कम होगा बीमारियों का जोखिम

Disclaimer