सर्दियों में बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 DIY कंडीशनर, जानें बनाने का तरीका

Homemade Hair Conditioner: मौसम में ठंडक बढ़ रही है, जिसका असर स्किन और बालों पर पड़ रहा है। यहां जानें बेजान बालों के लिए कंडीशनर घर पर कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 DIY कंडीशनर, जानें बनाने का तरीका

सर्दियों के मौसम में ठंडक और हवा में नमी की कमी होने के कारण बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। इस सीजन में लोग अपने बालों को हेल्दी बनाने के लिए कई तरह के केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, जिसका कुछ खास असर बालों पर दिखाई नहीं देता है। सर्दी के दिनों में अपने बालों को पोषित करने के लिए आप बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय घर में बने नेचुरल कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में नेचुरल चीजों से बनाया गया हेयर कंडीशनर (How to make natural deep conditioner) आपके बेजान बालों को हेल्दी बना सकता है और इसका साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। इस लेख में जानिए कंडीशनर बनाने के लिए क्या चाहिए और बालों के लिए कंडीशनर घर पर कैसे बनाएं?

सर्दियों में बालों के लिए कंडीशनर घर पर कैसे बनाएं? | How To Make Natural Conditioner At Home In Hindi

1. दही और अंडे से बनाएं कंडीशनर - How To Make Egg And Curd Conditioner

दही और अंडा दोनों ही बालों की क्वालिटी सुधारने में मदद करते हैं। प्रोटीन से भरपूर अंडा नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। अंडे और दही से कंडीशनर बनाने (How to make egg conditioner at home) के लिए आपको 1 अंडे का सफेद भाग, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच जैतून का तेल चाहिए होगा। इसे बनाने के लिए एक बाउल में अंडे का सफेद भाग डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद दही और जैतून का तेल मिलाकर कंडीशनर तैयार करें। इस कंडीशनर को आप अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर माइल्ड शैंपू के साथ ताजे पानी से बालों को साफ करें। 

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले बालों को बनाना चाहती हैं लंबा और घना, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

2. जैतून तेल और शहद कंडीशनर - Olive Oil and Honey Conditioner

conditioner

सर्दियों में बेजान बालों को बेहतर बनाने के लिए आप जैतून तेल और शहद को मिलाकर नेचुरल कंडीशनर (How to make natural conditioner at home) बना सकते हैं। इस कंडीशनर को बनाने में इस्तेमाल हुआ जैतून का तेल आपकी स्कैल्प को मॉइस्चराइज करेगा, जिससे बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। वहीं शहद के इस्तेमाल से बालों का रूखापन कम हो सकता है। इस होममेड कंडीशनर को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच जैतून के तेल में 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। इस पेस्ट को अपने गीले बालों और स्कैल्प पर लगाएं और फिर 15 से 20 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैंपू के साथ साफ करें।

इसे भी पढ़ें: बालों पर लगाएं नारियल पानी से बने ये 3 हेयर मास्क, बाल बनेंगे घने और खूबसूरत

3. केला और नारियल तेल का कंडीशनर - Coconut Oil and Banana Conditioner

सर्द हवाओं के कारण बेजान हुए बालों के लिए केले और नारियल के तेल से बना कंडीशनर फायदेमंद साबित हो सकता है। बालों की क्वालिटी सुधारने के लिए कई तरीकों से केले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद कर सकते हैं। हेयर कंडीशनर बनाने के लिए आपको एक पका हुआ केला और 2 चम्मच नारियल का पिघला हुआ तेल चाहिए होगा। सबसे पहले एक बाउल में केले को मैश करें और फिर इसमें पिघला हुआ नारियल का तेल मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद गीले बालों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद बालों को धोएं। 

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दियों में हेयर वॉश करते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, कम होगा बालों का टूटना-झड़ना

Disclaimer