बढ़ती उम्र के कारण स्किन में आ गया ढीलापन? ऑलिव ऑयल से टाइट करें स्किन

स्किन को टाइट बनाने और झुर्रियों को कम करने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें इसके फायदे और उपयोग का तरीका।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बढ़ती उम्र के कारण स्किन में आ गया ढीलापन? ऑलिव ऑयल से टाइट करें स्किन


हमारे द्वारा खानपान की गलत आदतों का असर त्वचा और बालों पर भी साफ देखने को मिलता है। त्वचा की नैचुरली देखभाल के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए भी किया जा सकता है। इससे हड्डियां मजबूत होती हैं और चेहरे पर चमक आती है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते है, जो त्वचा में कसाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। त्वचा में कसाव लाने के साथ ही अन्य समस्याओं के लिए भी आप ऑलिव ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में जानते हैं त्वचा को कसाव लाने और झुर्रियों को दूर करने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

स्किन टाइट करने के लिए ऑलिव ऑयल के फायदे। Benefits Of Olive Oil For Skin Tightening In Hindi

एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर

ऑलिव ऑयल का तेल एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स और विटामिन ई, त्वचा को हानिकारक फ्री रेडिकल्स और ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं। ये एंटीऑक्सिडेंट उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करते हैं, जिसमें ढीली त्वचा, फाइन लाइन्स और झुर्रियां तेजी से दूर होने लगती हैं। इसके अतिरिक्त, ऑलिव ऑयल में विटामिन ए और के होते हैं, जो त्वचा की कोशिकाओं को दोबारा बनने और दाग-धब्बों को दूर करने में सहायक होते हैं। स्किनकेयर में ऑलिव ऑयल को शामिल कर आप त्वचा को चमकाने में मदद कर सकते हैं। 

olive oil benefits

नेचुरल मॉइस्चराइज करें

ऑलिव ऑयल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज और पोषण प्रदान करता है। ऑलिव ऑयल में मौजूद पोषण त्वचा की गहराई से प्रवेश कर उसे स्वस्थ करते हैं। इसके साथ ही, त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं। यह तेल त्वचा में कसाव लाने और प्रदूषण के प्रभावों को कम करने में मदद करता है।

एक्सफोलिएट करें 

ऑलिव ऑयल में चीनी मिलाकर आप त्वचा के डेड सेल्स को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इससे त्वचा की गंदगी साफ होती है और उसमें ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है। जिससे नैचुरली कसाव आता है और त्वचा में चमक आती है। 

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण

ऑलिव ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के संक्रमण को दूर करने में सहायक होते हैं। इसके साथ ही त्वचा की सूजन को कम करने में भी ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे की त्वचा में कसाव आता है और आप पहले की तुलना में जवान दिखने लगते हैं।

त्वचा में कसाव लाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Olive Oil For Skin Tightening in Hindi

  • आप रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल को उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में मॉइस्चर बने रहेगा और आपका चेहरे में कसाव आएगा। 
  • त्वचा की जलन और सूजन को दूर करने के लिए आप ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल तेल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। इस उपयोग के कुछ ही दिनों में सूजन और जलन में आराम मिलेगा और त्वचा में कसाव आने लगेगा।
  • एक्सफोलिएट करने के लिए आप ऑलिव ऑयल में चीनी या ओट्स को मिलाएं। इससे चेहरे को साफ करें। कुछ ही दिनों में चेहरे की झुर्रियां साफ होने लगेंगी। 
  • ऑलिव ऑयल से चेहरे की मसाज करने से उसका ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और चेहरे की समस्याएं दूर होने में मदद मिलती है। जिससे चेहरे पर निखार आने लगता है।

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर पिपरमिंट ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इसके उपयोग का तरीका

ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल कर आप बालों के लिए भी कर सकते हैं। यदि, चेहरे की त्वचा पर ज्यादा समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें। 

 

Read Next

क्या एलोवेरा लगाने से स्किन काली होती है? जानें इसके नुकसान

Disclaimer