Hair Care Mistakes to Avoid with Dry Hair: अगर आपके बाल भी जरूरत से ज्यादा रूखे हैं, तो सतर्क हो जाएं। ड्राई बालों के कारण डैंड्रफ, खुजली, स्कैल्प में रैशेज जैसी कई समस्याएं होती हैं। ड्राई बालों की समस्या के कारण हेयर फॉल की समस्या होती है। ड्राई बालों के कारण हेयर स्टाइल बनाने में दिक्कत होती है। ड्राई बाल आगे चलकर परमानेंट हेयर फॉल का कारण बन सकते हैं। ड्राई बालों की समस्या को कम किया जा सकता है, अगर आप उस दौरान कुछ गलतियों से बचें। हेयर केयर से जुड़ी गलतियों के बारे में आगे विस्तार से जानेंगे।
1. बालों को कंघी न करना- Not Combing Your Hair
बालों में कंघी न करने के कारण बाल ड्राई हो जाते हैं। इसलिए अगर आपके बालों में ड्राईनेस नजर आ रही है, तो अपने बालों में कंघी करते रहें। कंघी करने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन तो बेहतर होता ही है, साथ ही बालों का रूखापन भी दूर होता है। आपको सोने से पहले, उठने के बाद, दिनभर में कम से कम 3 से 4 बार तो बालों में कंघी जरूर करना चाहिए।
2. बालों में तेल न लगाना- Not Applying Hair
बालों में तेल न लगाने के कारण बालों में रूखापन नजर आ सकता है। रूखेपन के कारण बालों में डैंड्रफ होने लगता है। बालों को स्वस्थ रखने के लिए बालों में तेल लगाना जरूरी है। तेल से बालों को पोषण मिलता है। आप बालों को हेल्दी रखने के लिए कोकोनट ऑयल, बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. हीटिंग मशीन्स का इस्तेमाल करना- Using Heating Machines
हीटिंग मशीन्स का ज्यादा प्रयोग करने के कारण बाल ड्राई हो सकते हैं। हीटिंग मशीन्स के कारण बाल जल्दी टूटते भी हैं। यह हेयर फॉल का भी कारण हो सकता है। हीटिंग मशीन्स के कारण बालों की नमी कम हो जाती है और रूखापन आ जाता है।
4. गर्म पानी से स्नान लेना- Hot Water Bath
गर्म पानी से स्नान लेने के कारण बाल ड्राई हो जाते हैं। इसलिए आपको गर्म पानी से बचना चाहिए। बालों को सामान्य पानी से साफ करें। बालों के लिए ज्यादा ठंडे या गर्म पानी से बचाना चाहिए। गर्म पानी के कारण बालों में डैंड्रफ की समस्या भी होने लगती है इसलिए इससे बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- रूखे और बेजान बालों पर लगाएं ऑलिव ऑयल, दूर होंगी कई समस्याएं
5. केमिकल्स युक्त शैंपू का इस्तेमाल करना- Using Shampoo With Chemicals
केमिकल्स युक्त शैंपू का प्रयोग करने के कारण बाल ड्राई हो सकते हैं। इसलिए ऐसे शैंपू का प्रयोग करें जिसमें हार्श केमिकल्स की मात्रा ज्यादा न हो। माइल्ड शैंपू का प्रयोग करें। शैंपू में मौजूद केमिकल्स बालों को ड्राई कर देते हैं। केमिकल युक्त शैंपू की जगह हर्बल शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।