Is Olive Oil Effective For Dry Hair In Hindi: रूखे-बेजान बालों की समस्या से तो हर कोई दो-चार होता है। विशेषकर गर्मी के दिनों में इस तरह की हेयर प्रॉब्लम ज्यादा देखने को मिलती है। इस तरह की समस्या से निपटने के लिए कई लोग केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट का यूज करते हैं, तो कई लोग होम रेमेडीज अपनाते हैं। कुछ लोग हेयर प्रॉब्लम से निपटने के लिए तेल का इस्तेमाल करते हैं। विशेषज्ञों की राय है कि हेयर ऑयलिंग करने से बालों का रूखापन कम होता है और बालों को पोषण मिलता है। तो क्या ऑलिव से भी बालों को फायदा पहुंचता है? जानने के लिए आगे पढ़ें।
क्या ऑलिव ऑयल बालों के लिए सही है?
आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट के अनुसार, “हां, ऑलिव ऑयल ड्राई बालों के लिए काफी फायदेमंद है। अगर आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल रेगुलरली करते हैं, तो इससे बालों को पोषण मिलता है, ड्राईनेस कम होती है, चमक बढ़ती है और बाल मजबूत तथा घने भी होते हैं। ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल सदियों से हमारे यहां किया जाता है। इसमें एमोलिएंटी गुण होते हैं, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद है।”
बालों के लिए ऑलिव ऑयल लगाने का फायदा
बालों को नमी प्रदान करता है
ऑलिव ऑयल बालों पर एक कंडीशनर की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल से बालों में नमी बनी रहती है, जिससे बालों का रूखापन खत्म होता है। साथ ही बालों की सॉफ्टनेस बढ़ती है।
बालों की ग्रोथ होती है
बालों का झड़ना सिर्फ एंवॉयरमेंटल फैक्टर के कारण ही नहीं होता है, बल्कि कई बार हार्मोन भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। अगर आपके शरीर में डीहाइड्रोटेस्टेस्टेरोन नाम का हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है, तो इससे हेयर लॉस होने लगता है। इससे बाल कमजोर भी हो जाते हैं। वहीं, अगर आप ऑलिव ऑयल लगाते हैं, तो इससे बालों का झड़ना कम होता है और बालों की ग्रोथ में मदद भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें: उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं बाल? एक्सपर्ट से जानें बचाव के तरीके
हेयर डैमेज रोकता है
ऑलिव ऑयल पोषक तत्वा और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। ये बालों को डैमेट होने से बचाते हैं। दरअसल, जब आप अच्छी तरह से ऑलिव ऑयल से हेयर ऑलिंग करते हैं, तो इससे बालों को फ्री रेडिकल से हुए नुकसान को कम करने में मदद मिलती है। इस तरह देख जाए, तो ऑलिव ऑयल आपके बालों को डैमेज होने से रोकता है और बेहतर बनाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: बाल सफेद क्यों होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके पीछे का साइंस
कम उम्र में बालों को सफेद होने से रोकता है
बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ते कामकाज के कारण महिला ही नहीं, बल्कि पुरुषों के भी कम उम्र में बाल सफद होने लगे हैं। कई मामलों में तो यह भी देखने को मिला है कि टीनेजर्स और युवाओं के खराब खानपान और खराब जीवनशैली की वजह से वक्त से पहले वाल सफेद हो रहे हैं। इस तरह की प्रॉब्लम से बचने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों के सफेद होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और लंबे समय तक बाल नेचुरली काले रहते हैं।
बाल मजबूत होते हैं
ऑलिव ऑयल इस्तेमाल करने का एक और बेहतरीन फायदा होता है कि बाल मजबूत होते हैं। असल में, यह बालों का टूटना कम करता है, जिससे वालों की वॉल्यूम मेंटेन रहती है। आमतौर पर केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से बालों और स्कैल्प कमजोर हो जाते हैं। वहीं, अगर आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे ब्रेकेज कम होती है क्योंकि इसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है, जो मौसम की वजह से हो रहे बालों के टूटने को रोकता है और ड्राइनेस को भी कम करने में मदद करता है।
image credit: freepik