
Methi And Curry Leaves For Hair Growth In Hindi : आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति बालों को लेकर परेशान है। दरअसल हमारी रोजाना की कुछ आदतों की वजह से ही बालों में टूटने, झड़ने और कमजोर होने की समस्या होने लगती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए हम बाजार में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। इन प्रोडक्ट में मौजूद कैमिकल आपके बालों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान देने लगते हैं। साथ ही बालों पर लगाए जाने वाले प्रोडक्ट आपके बालों के कमजोर होने की मुख्य वजह बनते हैं। ऐसे में आपको दादी व नानी के घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहिए। ये उपाय घर पर आसानी से किए जा सकते हैं। साथ ही इनसे आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप मेथी और करी पत्तों का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में आपको बालों की समस्याओं को दूर करने और बालों की लंबाई को बढ़ाने के लिए मेथी और करी पत्तों के इस्तेमाल के कुछ फायदे बताए गए हैं। साथ ही इन्हें उपयोगा करने का तरीका भी आगे बताय गया है।
मेथी और करी पत्तों से बालों की ग्रोथ के लिए कैसे सहायक है - Benefits Of Methi And Curry Leaves For Hair Growth In Hindi
मेथी के दानों में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो बालों के ग्रोथ के लिए आवश्यक होता है। इसके साथ ही ये बालों के रोम को मजबूत करने के लिए बेहतर माना जाता है। वहीं करी पत्ते में एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं, जो बालों के रोम छिद्रों को स्वस्थ बनाते हुए बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक होते हैं।
- मेथी के बीज और करी पत्ते दोनों में कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों के झड़ने को रोकने में मदद करते हैं। उदाहरण के लिए, मेथी और करी पत्ते में पाए जाने वाले आयरन से बालों की संपूर्ण हेल्थ बेहतर होती है। साथ ही उनका टूटना और झड़ना कम हो जाता है और बालों की ग्रोथ होती है।
- मेथी के बीज और करी पत्ते दोनों में कंडीशनिंग गुण होते हैं जो बालों की बनावट और उपस्थिति में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। इनमें विटामिन और मिनिरल्स पाए जाते हैं, स्कैल्प और बालों को पोषण देते हैं। इन दोनों के उपयोग से बाल चमकदार और लंबे बनते हैं।
- करी पत्ते में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ और स्कैल्प की अन्य समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं। जबकि मेथी के बीज में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं सिर की स्कैल्प में होने वाली एलर्जी को दूर कर बालों की ग्रोथ को बेहतर करते हैं।
इसे भी पढ़ें : हेयरफॉल कंट्रोल के लिए करें प्याज के रस का इस्तेमाल, गंजेपन से होगा बचाव
मेथी दाने और करी पत्ते का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Methi And Curry Leaves For Hair Growth
- करीब एक चम्मच मेथी दानों को पीस कर इसमें करीब 15 से 20 करी पत्तों का पेस्ट मिला लें। इसके साथ आप एलोवेरा का करीब एक चम्मच जेल मिला लें। इसे पेस्ट को बालों पर लगाएं। 20 से 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
- एक चम्मच मेथी दाने के पाउडर और एक चम्मच करी पत्तों के पेस्ट को मेंहदी में मिला लें। इसको बालों पर करीब 30 से 40 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। पेस्ट थोड़ा सूख जाए तो इसे पानी से साफ कर लें।
बालों की समस्याओं को दूर करने और उसकी ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आप इन दोनों के पेस्ट को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके नियमित उपयोग से आपके बालों में जल्द ही फर्क दिखने लगेगा।