
आज के दौर में प्रदूषित वातावरण और तनाव के चलते लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हमारी अनियमित जीवनशैली भी सेहत को खराब करने का एक मुख्य कारण होती है। इन सभी कारकों से त्वचा और बालों पर सबसे पहले असर देखने को मिलता है। प्रदूषण व पर्याप्त पोषण न मिल पाने की वजह से त्वचा में समय से पहले ही एजिंग के लक्षण देखने को मिलते हैं। इसके अलावा बालों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। पर्याप्त पोषण में कमी के चलते आज के दौर में अधिकतर युवाओं के बाल तेजी से झड़ने लगे हैं। इसके अलावा कई लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। उम्र से पहले बालों का सफेद होना आज एक आम समस्या बनती जा रही है। लेकिन सही देखभाल से आप इस समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। वैसे तो बालों को काला बनाने के लिए बाजार में कई हेयर प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट में मौजूद कैमिकल से बालों को नुकसान पहुंचने की संभावना अधिक होती। ऐसे में अगर आप प्राकृतिक तरीके से बालों को काला बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप आम के पत्तो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में आपको आम के पत्तों से बालों को नैचुरली काला बनाने के तरीके के बारे में बताया गया है।
आम की पत्तियों से होने वाले फायदे - Benefits of Mango Leaves For Hair In Hindi
- आम के पत्तों में विटामिन ए, सी और ई, तांबा, पोटेशियम और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ ही कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है।
- आम के पत्तों का उपयोग करने से आपकी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और इससे बालों को पोषण मिलता है।
- आम के पत्तों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट से आपके बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं। सात ही ये बालों को नैचुरली काला बनाते हैं।
- आम के पत्तों से बालों को झड़ने से बचाने के साथ ही आप बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : हेयरफॉल कंट्रोल के लिए करें प्याज के रस का इस्तेमाल, गंजेपन से होगा बचाव
बालों को काला बनाने के लिए आम के पत्तों का हेयर मास्क कैसे बनाएं? How To Use Mango Leaves For Grey Hair in Hindi
- हेयर मास्क को बनाने के लिए आप करीब 20 से 30 आम की पत्तियां लें लें।
- इसके अलावा करीब एक से दो चम्मच आंवला पाउडर ले लें।
- आधा कप दही।
सबसे पहले आप आम की पत्तियों को टहनियों से हटा लें। इसके बाद इसे धो लें। अब इन पत्तियों को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसमें दही और आंवला पाउडर मिला लें। यदि आवश्यक हो तो आप इसमें हिना पाउडर में मिला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : बालों पर लगाएं शिकाकाई से बने ये 4 हेयर मास्क, बाल बनेंगे मजबूत और डैंड्रफ फ्री
कैसे करें उपयोग
इस पैक को आप बालों की जड़ों पर लगाएं। इसके बाद पैक को पूरे बालों पर लगा दें। पैक को 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें। जब ये हल्का सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें।