Doctor Verified

क्या ऑयली बालों में कंडीशनर करने की जरूरत होती है? जानें एक्सपर्ट से

शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या ऑयली बालों में कंडीशनर की जरूरत होती है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ऑयली बालों में कंडीशनर करने की जरूरत होती है? जानें एक्सपर्ट से


Should Conditioner Be Used On Oily Hair: बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए कंडीशनर इस्तेमाल किया जाता है। ये बालों को पोषण देने में मदद करता है। खासकर अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई और बेजान हो गए हैं, तो ऐसे में कंडीशनर आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। कई लोग मानते हैं कि सिर्फ ड्राई बालों के लिए कंडीशनर इस्तेमाल करना चाहिए। ऑयली बालों में कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि बालों को नमी मिल जाती है। लेकिन क्या ऐसा सच में होता है? यह महज मिथक है या इसमें कोई सच्चाई भी है? इस बारे में जानने के लिए सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ गुलहिमा अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इन प्रश्नों के जवाब।

hair color

क्या ऑयली बालों में कंडीशनर की जरूरत होती है? Is There A Need To Use Conditioner In Oily Hair

एक्सपर्ट के मुताबिक ऑयली बालों में कंडीशनर किया जा सकता है। लेकिन अगर बाल ऑयली हैं और बालों में नमी हैं, तो हर बार बाल धोते समय कंडीशनर करने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन ऑयली बाल वालों को केवल हाइड्रेटिंग और क्लेरिफाइंग कंडीशनर ही इस्तेमाल करने चाहिए। नहीं तो बाल चिपचिपे और ज्यादा ऑयली लगने लगेंगे। इसके साथ ही ऑयली बालों में लिव इन कंडीशनर भी अवॉइड करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- बालों के ल‍िए नैचुरल कंडीशनर है आर्गन ऑयल, जानें रूखे बालों पर कैसे करें तेल का इस्‍तेमाल

बालों में कंडीशनर कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए? How and When To Use Conditioner In Hair

कंडीशनर हमारे बालों में सीबम बनाए रखता है। इसके इस्तेमाल से बालों में नमी बनी रहती है। शैंपू करने के बाद ही कंडीशनर इस्तेमाल किया जाता है। इसे बालों की जड़ों के बजाय लंबाई में लगाया जाता है। कंडीशनर लगाने के बाद इसे पांच मिनट के लिए छोड़ दिया जाता है। इससे यह बालों को रिपेयर करता है। 

बालों में लगाना क्यों फायदेमंद होता है? Why Using Conditioner Beneficial 

बालों को शाइन दे- Makes Hair Shiny

कंडीशनर बालों में शाइन लाने में मदद कर सकता है। यह बालों में सीबम प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद करता है। अगर आपके बाल रूखे और बेजान होने लगो हैं, तो आप कंडीशनर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों में सॉफ्टनेस और शाइन बनी रहती है।  

बालों को हेल्दी रखे- Keep Hair Healthy

कंडीशनर बालों को हेल्दी रखने में भी मदद करते हैं। यह बालों को शाइनी और स्मूद बनाने में मदद करते हैं। कंडीशनर  डैमेज बालों को रिपेयर करने में भी मदद करता है। 

इसे भी पढ़ें- चिपचिपे और ऑयली बालों से छुटकारा पाने के आसान उपाय

बालों को टूटने से बचाए- Prevent Damage

कंडीशनर बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद करता है। यह बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इससे बेजान और रूखे बाल सॉफ्ट और स्मूद होते हैं। इससे बालों का झड़ना भी कम होता है। 

बालों को हाइड्रेट रखे- Keep Hydrate

कंडीशनर के इस्तेमाल से बाल हाइड्रेट भी रहते हैं। बालों में नमी रहने से ये स्मूद और शाइनी भी बनते हैं। इसलिए अगर आपको बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करना है, तो आप शैंपू के बाद कंडीशनर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें। 

 

Read Next

दो मुंहे बालों से छुटकारा द‍िला सकता है अखरोट का तेल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे

Disclaimer