दो मुंहे बालों से छुटकारा द‍िला सकता है अखरोट का तेल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे

Split End Treatment: दो मुंहे बालों का इलाज करने के ल‍िए अखरोट के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे दो मुंहे बालों की समस्‍या दूर होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दो मुंहे बालों से छुटकारा द‍िला सकता है अखरोट का तेल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे


Split End Treatment: बालों की क्‍यूट‍िकल लेयर डैमेज होने के कारण, बालों की इंटरनल लेयर भी डैमेज हो जाती है। इस वजह से बाल दो मुंहे, रूखे और बेजान बन जाते हैं। दो मुंहे बालों के पीछे कई कारण हो सकते हैं। गर्म पानी से नहाने के कारण बाल दो मुंहे बन जाते हैं। बालों को टाइट बांधकर सोने से भी बाल दो मुंहे हो जाते हैं। हेयर स्‍टाइल‍िंग प्रोडक्‍ट्स का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने के कारण भी बाल दो मुंहे बन जाते हैं। खराब डाइट या सन एक्‍सपोजर के कारण भी दो मुंहे बालों की समस्‍या हो सकती है। दो मुंहे बालों की समस्‍या को मेडिकल भाषा में ट्राइकोप्टिलोसिस (Trichoptilosis) कहा जाता है। बालों की बाहरी लेयर डैमेज हो जाती है, इस कारण बालों को पोषण नहीं म‍िल पाता और बाल ज्‍यादा डैमेज होने के कारण दो मुंहे बालों का रूप ले लेते हैं। दो मुंहे बालों की समस्‍या को रोकने के ल‍िए अखरोट के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अखरोट के तेल की मदद से दो मुंहे बालों की समस्‍या दूर होती है। आगे लेख में जानेंगे दो मुंहे बालों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए अखरोट का तेल इस्‍तेमाल करने का तरीका और फायदे।

split end treatment

दो मुंहे बालों के ल‍िए अखरोट का तेल कैसे बनाएं?- How to Make Walnut Oil For Split End Treatment

  • दो मुंहे बालों का इलाज करने के ल‍िए आपको 1 कप अखरोट की जरूरत होगी। 
  • अखरोट को सुखाकर पाउडर बना लें और उसे पीस लें। 
  • अखरोट के पाउडर से तेल न‍िकालने का प्रयास करें।  
  • अब एक कढ़ाई में ऑल‍िव ऑयल को गर्म करें। इसमें अखरोट का तेल म‍िला दें। 
  • अब म‍िश्रण में अखरोट का पाउडर भी म‍िला दें।
  • जब तेल में अखरोट का अर्क म‍िल जाए, तो गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें। 
  • इस तेल को एक एयरटाइट कंटेनर में स्‍टोर करके रख लें। 

इसे भी पढ़ें- दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे ये 4 टिप्स, एक्सपर्ट से जानें

दो मुंहे बालों के ल‍िए अखरोट के तेल का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Walnut Oil For Split Ends

  • दो मुंहे बालों पर, दो मुंंहे बालों पर लगाएं। 
  • दो मुंहे बालों पर तेल लगाकर माल‍िश करें और डैमेज एर‍िया पर फोकस करें।
  • अखरोट के तेल को लगाकर रातभर के ल‍िए छोड़ दें या फ‍िर अखरोट के तेल को शैंपू करने से 30 म‍िनट से पहले लगाकर छोड़ दें और फ‍िर शैंपू कर लें। 
  • अखरोट के तेल में व‍िटाम‍िन्‍स और म‍िनरल्‍स पाए जाते हैं ज‍िससे बालों को मजबूती म‍िलती है और बालों की नमी म‍िलती है।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बालों की बदबू और गंदगी दूर करने के लिए लगाएं घर पर बना यह हेयर पैक, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer