शरीर की खुजली दूर करने के ल‍िए तुलसी और एलोवेरा के पानी से नहाने पर मिलेगा फायदा, जानें सही तरीका

Itching Treatment: गर्मि‍यों में अक्‍सर खुजली की समस्‍या हो जाती है। इससे न‍िपटने के ल‍िए तुलसी और एलोवेरा का इस्‍तेमाल करें। जानें इसके फायदे।   
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर की खुजली दूर करने के ल‍िए तुलसी और एलोवेरा के पानी से नहाने पर मिलेगा फायदा, जानें सही तरीका

Itching Treatment: गर्मी के द‍िनों में, शरीर में खुजली की समस्‍या होना एक आम बात है। गर्मी के मौसम में शरीर से अध‍िक पसीना न‍िकलता है ज‍िसके कारण खुजली की समस्‍या बढ़ जाती है। जब धूल और गंदगी, पसीने के संपर्क में आती है, तो स्‍क‍िन एलर्जी का कारण बनती है। स्‍क‍िन एलर्जी के कारण खुजली की समस्‍या होती है। गर्मी के द‍िनों में अगर आप त्‍वचा को समय-समय पर मॉइश्चराइज न करें, तो भी खुजली महसूस होने लगती है। गर्मी में फंगल इंफेक्‍शन के कारण भी त्‍वचा में खुजली की समस्‍या होने लगती है। गर्मी के द‍िनों में खुजली की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप तुलसी और एलोवेरा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह दोनों हर्ब्स त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद माने जाते हैं और खुजली की समस्‍या को दूर करते हैं। चल‍िए फ‍िर जानते हैं तुलसी और एलोवेरा को खुजली दूर करने के ल‍िए इस्‍तेमाल करने के तरीके और इनके फायदे।

itching treatment in hindi

खुजली का इलाज है तुलसी और एलोवेरा- Itching Treatment in Hindi

एलोवेरा और तुलसी में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। इन दोनों हर्ब्स के इस्‍तेमाल से आप खुजली और स्‍क‍िन इंफेक्‍शन की समस्‍या से न‍िजात पा सकते हैं। एलोवेरा की मदद से स्‍क‍िन को हाइड्रेट करने में मदद म‍िलती है और तुलसी, त्‍वचा को संक्रमण से बचाती है। एलोवेरा और तुलसी के अर्क को आप दाग, रैशेज, मुंहासे, खुजली, छोटे घाव आद‍ि पर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   

नहाने के पानी में ऐसे म‍िलाएं तुलसी और एलोवेरा- Tulsi and Aloe Vera For Itching Treatment 

  • गर्मी के द‍िनों में स्नान के ल‍िए सादे पानी के अलावा तुलसी और एलोवेरा के पानी का प्रयोग करें। 
  • इससे न स‍िर्फ खुजली की समस्‍या दूर होगी, बल्‍की आप ताजगी का एहसास भी कर पाएंगे। 
  • सादे पानी से नहाने के बाद 2 मग भरकर तुलसी और एलोवेरा वॉटर अपने ऊपर डाल लें। 
  • इसे भी पढ़ें- क्‍या रात में नहाने से सेहत को नुकसान पहुंचता है? जानें डॉक्टर की राय
  • इस तरह आप खुद को खुजली और इंफेक्‍शन की समस्‍या से बचा सकते हैं। 
  • आप चाहें, तो सादे पानी की जगह तुलसी और एलोवेरा के पानी का ही प्रयोग कर सकते हैं। 

तुलसी और एलोवेरा का पानी कैसे बनाएं?- Tulsi and Aloe Vera Water For Itching 

  • तुलसी और एलोवेरा का पानी बनाने के ल‍िए पहले तुलसी की पत्तियों को साफ कर लें। 
  • अब तुलसी की पत्तियों को पानी में उबाल लें। 
  • फ‍िर उसमें एलोवेरा का अर्क म‍िला दें। 
  • जब पानी में एलोवेरा और तुलसी का रस म‍िल जाए, तो पानी को छान लें। 
  • पानी को ठंडा करने के बाद नहाने के ल‍िए इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

Glycerine for Face: क्या चेहरे पर रोज ग्लिसरीन लगा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें फायदे

Disclaimer