बालों के ल‍िए नैचुरल कंडीशनर है आर्गन ऑयल, जानें रूखे बालों पर कैसे करें तेल का इस्‍तेमाल

Natural Conditioner For Hair: बाजार के कंडीशनर लगाने के बजाय, आर्गन ऑयल को नैचुरल कंडीशनर की तरह इस्‍तेमाल करें। जानें प्रयोग का तरीका और फायदे।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 11, 2023 14:45 IST
बालों के ल‍िए नैचुरल कंडीशनर है आर्गन ऑयल, जानें रूखे बालों पर कैसे करें तेल का इस्‍तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Dry Hair Treatment With Argan Oil: गर्म‍ी के मौसम में, त्‍वचा के साथ-साथ बालों पर भी, धूप और पसीने का बुरा असर होता है। बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। बालों की चमक खो जाती है। रूखे बालों पर जब हम, केम‍िकल्‍स युक्‍त शैंपू या अन्‍य हेयर प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल करते हैं, तो बाल और ज्‍यादा डैमेज हो जाते हैं। डैमेज और रूखे बालों से छुटकारा पाने के ल‍िए, एक और नए उत्‍पाद का इस्‍तेमाल करना ठीक नहीं है। प्राकृत‍िक तेल की मदद से भी, रूखे बालों का इलाज क‍िया जा सकता है। प्राकृत‍िक तेल, बालों के ल‍िए नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। आर्गन ऑयल में व‍िटाम‍िन-ई और एंटीऑक्‍सीडेंट्स पाए जाते हैं। बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए, आर्गन ऑयल को हेयर केयर रूटीन में शाम‍िल कर सकते हैं। आर्गन ऑयल में, फैटी एस‍िड्स और टोकोफेरॉल के गुण पाए जाते हैं। सूरज की क‍िरणों से बालों को डैमेज होने से बचाने के लि‍ए, इस तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आगे जानेंगे, बालों के ल‍िए आर्गन ऑयल के फायदे और कंडीशनर की रूप में तेल का प्रयोग।   

बालों के ल‍िए आर्गन ऑयल के फायदे- Argan Oil Benefits For Hair  

  • बालों को झड़ने से रोकने के ल‍िए, आर्गन ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • आर्गन ऑयल में व‍िटाम‍िन-ई मौजूद होता है। इस तेल के इस्‍तेमाल से, बालों को मजबूती म‍िलती है।
  • रूखे और क्षतिग्रस्त बालों को र‍िपेयर करने के ल‍िए, आर्गन ऑयल लाभदायक होता है।  
  • बालों को रूखेपन से बचाना है, तो आर्गन ऑयल का इस्‍तेमाल करें। आर्गन ऑयल की मदद से, बालों को नमी म‍िलती है।  
  • बालों की इलास्‍ट‍िस‍िटी को बेहतर करने के ल‍िए, आर्गन ऑयल को फायदेमंद माना जाता है।
  • स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन या खुजली की समस्‍या दूर करने के ल‍िए, आर्गन ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • डैंड्रफ से छुटकारा पाने के ल‍िए, आर्गन ऑयल की माल‍िश करनी चाह‍िए।   
  • आर्गन ऑयल में, एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। स्‍कैल्‍प को एलर्जी से बचाने के ल‍िए ये फायदेमंद होता है।    

प्राकृत‍िक कंडीशनर की तरह आर्गन ऑयल का इस्‍तेमाल कैसे करें?

argan oil benefits for hair

  • कंडीशनर की तरह, आर्गन ऑयल का इस्‍तेमाल करने के ल‍िए, नहाने से पहले, तेल को अच्‍छी तरह से बालों पर लगा लें। इस स्‍टेप के बाद, बालों को शैंपू और पानी से धो लें। बालों को नमी देने के ल‍िए, आर्गन ऑयल को 15 म‍िनट के ल‍िए, बालों पर लगाना भी काफी है।
  • रातभर के ल‍िए भी, तेल को बालों पर लगाकर रख सकते हैं। आर्गन ऑयल को हल्‍का गरम कर लें। फ‍िर स्‍कैल्‍प और बालों में इस तेल से माल‍िश करें। सुबह, शैंपू करके स‍िर धो लें। 
  • बालों में नमी बरकरार रखने के ल‍िए, नहाने के बाद भी, तेल को बालों पर लगा सकते हैं। गीले बालों को पोंछ लें। फ‍िर, हाथों में कुछ बूंद तेल लेकर हाथ पर रगड़ें और बालों पर लगा लें। इससे नमी, आपके बालों में लॉक हो जाएगी। ऐसा करने से, बाल डैमेज नहीं होंगे। ध्‍यान रखें क‍ि बाहर जाने से पहले, तेल की ज्‍यादा मात्रा का इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए, इससे धूल के कण, बालों पर च‍िपक सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Apricot Oil Benefits: त्‍वचा और बालों को स्‍वस्‍थ रखता है खुबानी का तेल, जानें फायदे

गर्म‍ियों में बालों के ल‍िए क्‍यों जरूरी है तेल की माल‍िश?- Hair Oiling in Summer 

बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए, गर्म‍ी के द‍िनों में, तेल की माल‍िश, जरूर करना चाह‍िए। तेल की माल‍िश करने से, बालों को पर्याप्‍त पोषण म‍िलता है। बालों को नमी म‍िलती है। बाल स‍िल्‍की और मजबूत बनते हैं। धूप, धूल-म‍िट्टी आद‍ि के कारण, बाल गर्मि‍यों में डैमेज हो जाते हैं। बालों को हेल्‍दी बनाए रखने के ल‍िए, हफ्ते में 2 बार, तेल से माल‍िश जरूर करना चाह‍िए। गर्मी के द‍िनों में, हम ऑफ‍िस और घरों में एसी और पंखे का इस्‍तेमाल करते हैं। लेक‍िन ठंडी हवा में ज्‍यादा देर रहने से, बालों की नमी कम हो जाती है। बाल रूखे होने लगते हैं। इस समस्‍या से बचने के ल‍िए, हेयर ऑयल‍िंग जरूरी है।

उम्‍मीद करते हैं, आपको ये लेख पसंद आया होगा। हेयर केयर ट‍िप्‍स से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए पढ़ें ओनलीमायहेल्‍थ।                       

Disclaimer