Apricot Oil Benefits: खुबानी (Apricot) एक तरह का फल है। बेहतरीन स्वाद के साथ-साथ ये सेहत और त्वचा के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। खुबानी फल का तेल भी त्वचा और बालों के लिए लाभकारी माना जाता है। खुबानी तेल में कई पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इस तेल में विटामिन-ई, विटामिन-के, स्टीयरिक एसिड, एराचिडिक एसिड, पामिटिक एसिड, लिनोलेनिक एसिड, ओलिक एसिड, सैचुरेटेड और अनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं। खुबानी तेल की मदद से एक्जिमा, सोरायसिस जैसे त्वचा रोग को ठीक करने में भी मदद मिलती है। खुबानी तेल में विटामिन-सी और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स भी पाए जाते हैं। त्वचा में मौजूद ऑयल के ज्यादा उत्पादन को कंट्रोल करने के लिए भी, खुबानी का तेल फायदेमंद माना जाता है। त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी खुबानी तेल फायदेमंद होता है। खुबानी तेल की मदद से, हेयर लॉस, हेयर थिनिंग की समस्या भी दूर होती है।
डॉर्क सर्कल की समस्या दूर होती है- Apricot Oil Prevents Dark Circles
जिन लोगों की त्वचा में नमी नहीं होती, उन्हें डार्क सर्कल की समस्या ज्यादा होती है। खुबानी के तेल में, मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए, खुबानी ऑयल को काले घेरों पर लगाएंगे, तो जल्दी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। डॉर्क सर्कल की समस्या दूर करने के लिए, खुबानी तेल को बादाम तेल के साथ मिलाएं और त्वचा पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। इस उपाय को महीने भर तक करें, बेहतर फर्क देखने को मिलेगा।
झुर्रियों की समस्या दूर करेगा खुबानी तेल- Apricot Oil Prevents Dark Wrinkles
स्किन एजिंग की समस्या दूर करने के लिए, खुबानी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। खुबानी तेल में मौजूद विटामिन-ई की मदद से झुर्रियां और ढीली त्वचा की समस्या दूर करने में मदद मिलती है। खुबानी का तेल लगाने से, त्वचा के नैचुरल सीबम को सुरक्षा मिलती है। खुबानी तेल की कुछ बूंदें ही काफी हैं। तेल को अपनी क्रीम या लोशन के साथ मिक्स करके भी त्वचा पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- घर पर बना सकते हैं संतरे के छिलके से एसेंशियल ऑयल, जानें इसे स्किन पर लगाने के 5 फायदे
रूखे बालों की समस्या दूर होगी- Apricot Oil Prevents Dry Hair
खुबानी का तेल, लगाने से बालों को मुलायम बनाने में मदद मिलती है। गर्मियों में बाल, तापमान में गर्मी के कारण रूखे हो जाते हैं। खुबानी का तेल लगाने से बालों को नमी मिलती है। खुबानी के तेल में, लिनोलेनिक एसिड होता है जिससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है। खुबानी तेल की कुछ बूंदों को, नारियल तेल के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को, बालों पर लगाकर मालिश करें। आधे घंटे बाद, बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
खुबानी तेल लगाने से स्कैल्प इन्फेक्शन से बचाव होगा- Apricot Oil Prevents Scalp Infection
खुबानी तेल में विटामिन-ए पाया जाता है। विटामिन-ए स्कैल्प पर सीबम बनाने का काम करता है। खुबानी तेल लगाने से, बालों को नमी और पोषण मिलता है। स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए भी, खुबानी तेल फायदेमंद माना जाता है। खुबानी तेल को, बालों पर लगाने के लिए, इसे शैंपू या कंडीशनर के साथ मिला लें। इससे बाल भी मजबूत होंगे और स्कैल्प इन्फेक्शन से भी बचाव होगा।
खुबानी तेल को घर पर कैसे बनाएं?- How To Make Apricot Oil At Home
- खुबानी तेल को आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं।
- खुबानी तेल बनाने के लिए, खुबानी के सूखे बीजों का इस्तेमाल किया जाता है। तेल बनाने के लिए पानी की भी जरूरत होगी।
- खुबानी के बीजों को तोड़ लें और खोल को अलग कर लें।
- फिर उसके अंदर मौजू पदार्थ को कटोरी में इकट्ठा कर लें।
- बीजों को धूप में सुखाएं।
- बीजों को मिक्सी में या ओखल में डालकर पीस लें।
- बीजों का महीन पाउडर बनने के बाद, उसमें गरम पानी डालें।
- जब तक पाउडर में चिकनाई न नजर आएं, तब तक कूटते रहें।
- जब पेस्ट तैयार हो जाए, तो उसे कपड़े में डालकर निचोड़ लें।
- तब तक निचोड़ना है, जब तक तेल न निकल आए।
- तेल को एक एयरटाइट कंटेनर में रखें।
- अब इस तेल को कांच के एयरटाइट बोतल में रख लें और जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करें।
- ध्यान रखें कि तेल को केवल कांच की बोतल में ही स्टोर करें।
- खुबानी के तेल को सूरज की सीधी रौशनी से बचाना चाहिए।
उम्मीद करते हैं, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। स्किन केयर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए पढ़ें ओनलीमायहेल्थ।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version