
Orange Peel Essential Oil Benefits: गर्मियों में संतरे का खूब सेवन किया जाता है। संतरे को खाने के बाद, आप छिलके का क्या करते हैं? ज्यादातर लोग, छिलकों को कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि संतरे के छिलके, त्वचा के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। गर्मियों में त्वचा की बदबू दूर करने और त्वचा को ताजगी देने के लिए, घरेलू नुस्खों में संतरे का इस्तेमाल किया जाता है। गर्मी में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से बचाव के लिए भी संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह, इससे बनने वाले एसेंशियल ऑयल को भी त्वचा पर कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा को चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए, संतरे के छिलके से बनने वाले एसेंशियल ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। ऑरेंज एसेंशियल ऑयल को, आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं। आगे जानिए, इस तेल को बनाने की विधि और इसे इस्तेमाल करने के फायदे।
संतरे के छिलके से एसेंशियल ऑयल कैसे बनाएं?- Orange Peel Essential Oil
- संतरे के छिलकों को धूप में कुछ देर रखकर सुखा लें।
- फिर छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें।
- नारियल का तेल गरम करें।
- तेल में पाउडर डालकर, पकने दें।
- जब तेल में, छिलके का अर्क मिल जाए, तो गैस बंद कर दें।
- फिर तेल को छानकर एक एयरटाइट बोतल में भर लें।
- संतरे के छिलके से तेल बनाने का दूसरा तरीका है कि छिलकों को तेल में डालकर गैस पर गरम करें।
- फिर तेल को छानकर कंटेनर में भर लें।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में टैनिंग का कारण हो सकती हैं स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां
त्वचा के लिए ऑरेंज ऑयल के फायदे- Orange Peel Oil Benefits
त्वचा पर ऑरेंज ऑयल या संतरे के छिलके से बने तेल को लगाने से निम्न फायदे होते हैं-
- ऑरेंज ऑयल के इस्तेमाल से एजिंग साइन्स जैसे झुर्रियों, फाइन लाइन्स आदि से छुटकारा मिलता है।
- ब्लैकहेड्स की समस्या दूर करने के लिए भी, ऑरेंज ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ऑरेंज ऑयल, त्वचा में कसाव लाता है। इससे, रोमछिद्रों को कसने में मदद मिलती है।
- संतरे के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए, ऑरेंज ऑयल फायदेमंद माना जाता है।
संक्रमण से त्वचा का बचाव होगा
संतरे के तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। संक्रमण होने पर, त्वचा पर संतरे के छिलके से बने एसेंशियल ऑयल को लगाने से, रैशेज, दाने की समस्या दूर होती है। त्वचा में खुजली की समस्या है, तो भी ऑरेंज एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन लोगों को, बैक एक्ने या चेहरे पर एक्ने की समस्या होती है, वो भी अपने स्किन केयर रूटीन में ऑरेंज ऑयल को शामिल कर सकते हैं।
यूवी रेज से बचाव होगा
संतरे के छिलके से बने तेल में विटामिन सी होता है। इस तेल को त्वचा पर लगाने से, यूवी रेज से बचाव होता है। जो लोग, धूप में ज्यादा रहते हैं, उन्हें ऑरेंज ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। डार्क स्पॉट्स की समस्या दूर करने के लिए ऑरेंज ऑयल फायदेमंद माना जाता है। त्वचा का ग्लो बढ़ाने के लिए भी, ऑरेंज ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है।
गर्मियों में संतरे के छिलके से बने, इस एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करेंगे, तो त्वचा की कई समस्याओं से बच पाएंगे। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।