
Tips To Reduce Wrinkles in Hindi: चेहरे की रौनक और रंगत बनी रहे, इसके लिए हम कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं। कुछ महिलाएं इसके लिए केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जबकि कुछ घरेलू उपाय अपनाती हैं। लेकिन, बढ़ते प्रदूषण और केमिकल्स के यूज की वजह से कम उम्र में ही चेहरे में झुर्रियां, पिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। सवाल है ऐसे में क्या किया जाए? झुर्रियां कम करने के लिए और चेहरे पर निखार पाने के लिए आप दूध और शहद से बना फेस क्लींजर का यूज कर सकते हैं। यह एक बेहतरी उपाय है, जिसे घर में आसानी से बनाया जा सकता है। जानिए, इसे बनाने और लगाने का तरीका।
कैसे बनाएं - (How To Make Natural Cleanser With Honey And Milk )
इस फेस क्लींजर (Face cleanser)को बनाने के लिए आपको चाहिए थोड़ा सा ताजा दूध और दो से तीन चम्मच शहद। दूध आप अपने के अनुरूप ले सकते हैं। ध्यान रखें कि जब आप इस क्लींजर को बनाएं, तो मिश्रण की कंसीस्टेंसी सही हो, जिसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाया जा सके। अच्छी और गाढ़ा पेस्ट तैयार करने के लिए आपको चाहिए दूध और शहद को अच्छी तरह मिला लें। मिश्रण को मिलाने के लिए चम्मच या फोक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तो इसे अप्लाई करना शुरू कर दें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियां दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 उपाय, स्किन दिखेगी यंग और सॉफ्ट
कैसे लगाएं - (How To Apply Natural Cleanser On Face)
इस होम मेड फेस क्लींजर को लगाना बहुत ही आसान है। आप क्लींजर को अपनी उंगलियों में लगाएं और इसके बाद पूरे चेहरे पर अच्छी तरह फैला दें। ध्यान रखें कि चेहरे के हर हिस्से में क्लींजर इक्वली यानी समान रूप से लग जाए ताकि इसका अच्छा प्रभाव नजर आए। क्लींजर को सिर्फ तीस सेकेंड्स के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे को क्लीन करें। क्लीनिंग इस तरह करें, जैसे आप स्क्रबिंग के दौरान करते हैं। चेहरे के साथ-साथ अपनी गर्दन में भी इस क्लींजर को अप्लई करें। जब क्लींजिंग अच्छी तरह से हो जाए, तो चेहरे पर हल्के हाथों से टैप करें ताकि चेहरा और गर्दन अच्छी तरह ड्राई हो जाए। इसके बाद, चेहरे को सादे पानी से धो लें। चेहरे को तुरंत न पोंछें। कुछ समय के लिए इंतजार करें। इसके बाद तौलिए की मदद से थपथपाते हुए चेहरे को सुखाएं। अच्छे रिजल्ट्स के लिए जरूरी है कि आप इस होम मेड फेस क्लींजर का इस्तेमाल सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार करें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियां दूर करनी हैं तो अपनाएं ये टिप्स, दूर होंगे एजिंग के लक्षण
फायदे (Benefits Of Using Natural Cleanser With Honey And Milk)
फ्रेश दूध और शहद से बना यह फेस क्लींजर स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि इससे रिंकल्स कम हो जाते हैं, साथ ही अन्य फायदे भी मिलते हैं। जानते हैं, इनके बारे में-
- शहद और दूध में एंटीमायक्रोबियल (Antimicrobial Properties) होते हैं यानी ये दोनों में ही रोगाणुरोधी गुण होते हैं, इसलिए ये चेहरे के लिए बेहतरीन क्लींजर है। इसके अलावा, दूध में लैक्टिक एसिड, जो कि एक अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, जो स्किन से डेड सेल्स को रिमूव करने का काम करता है।
- क्लींजर में इस्तेमाल होने वाला शहद, स्किन को डीप क्लीन करता है, रोम छिद्रों को खोलता है। चूंकि, शहद जीवाणुरोधी है, यह चेहरे के मुंहासे को आने से रोकता है और प्राकृतिक उपचार के रूप में भी इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही, शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और यह एक ह्यूमेक्टेंट (नमी बनाए रखने वाला तत्व) भी है, जो वास्तव में त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है।
- शहद और दूध से बने इस क्लींजर की मदद से चेहरा में निखार भी आता है और त्वचा ग्लो भी करती है। दरअसल, दूध और शहद का मिक्सचर स्किन के लिए सबसे सूटेबल माना जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मिश्रण को यूज करने के बाद आपको स्पा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
image credit: freepik